• दबंगों के हमले में RSS के प्रचारक का दोस्त भी जख्मीं
  • फतेहपुर जनपद के रहने वाल हैं घायल RSS प्रचारक भाष्कर प्रताप 
  • मिश्रित आबादी में बवाल की आशंका के मद्देनजर फोर्स की तैनाती 
  • घायलों को CHC से Kanpur के उर्सला अस्पताल रेफर किया गया
घाटमपुर सदर बाजार में वर्ग विशेष के युवकों के हमल में घाायल RSS नगर प्रचारक भाष्कर प्रताप

Yogesh Tripathi

Uttar Pradesh Election 2022 : Kanpur के घाटमपुर स्थित सदर बाजार में संडे की शाम वर्ग विशेष के लोगों ने RSS के नगर प्रचारक पर प्राण घातक हमला कर दिया। दबंगों के हमले में प्रचारक का दोस्त भी घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए CHC ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उर्सला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी घाटमपुर फोर्स के साथ पहुंचे। मिश्रित आबादी वाले एरिया में तनाव के माहौल को देखते हुए फोर्स की तैनाती की गई ताकि किसी भी तरह का बवाल न हो सके। तहरीर के आधार पर FIR रजिस्टर्ड कर पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के बाद नकदी भी लूट ली।

घटना से आक्रोशित RSS और BJP के कार्यकर्ताओं को शांत करवाते सीओ घाटमपुर।

Fatehpur जनपद के हरिगंज निवासी भाष्कर प्रताप RSS के नगर प्रचारक हैं। बकौल भाष्कर वह करीब एक वर्ष से घाटमपुर कस्बा में रह रहे हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में भाष्कर ने आरोप लगाया कि संडे को मतदान प्रक्रिया चल रही थी। वह अपने साथी यशराज सिंह के साथ सदर बाजार कस्बा में अनूप सिंह के दरवाजे पर बैठकर चुनावी चर्चा कर रहे थे । आरोप है कि उसी समय वर्ग विशेष के कुछ युवक आए और वहां पर गाली-गलौज करते हुए कहा कि बहुत बड़े नेता बनते हो...। आरोप है कि दबंगों ने एक राय होकर लोहे की राड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में भाष्कर का सिर फूट गया और उसका साथी भी घायल हो गया। लोगों के दौड़ने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। 

RSS के पदाधिकारी पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच भाजपा और संघ के तमाम कार्यकर्ता व नेता भी मौके पर जमा हो गए। मिश्रित आबादी वाली बस्ती में घटना की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी घाटमपुर भी फोर्स के साथ पहुंच गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं चर्चा है कि चुनाव को लेकर RSS पदाधिकारी का विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट हो गई। घटना से कुछ घंटा पहले भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी लेकिन कुछ लोगों ने बीच में पड़कर मामले को शांत करवा दिया था। 



Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: