• जगदीशपुरा थाने के मालखाने से से चोरी हुए थे 25 लाख रुपए
  • पुलिस ने सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि को हिरासत में लिया था
  • परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर मार डालने का इल्जाम लगाया
  • परिवार से मिलने जा रही Priyanka Gandhi को हिरासत में लिया गया


Yogesh Tripathi

AUttar Pradesh के Agra जनपद स्थित जगदीशपुरा थाने के मालखाना से 25 लाख रुपए चोरी होने के शक में पुलिस हिरासत में लिए गए सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की देर रात पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई। पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मचारी की मौत से एक बार फिर Uttar Pradesh की सियासत का माहौल गर्म हो गया। Arun के परिजनों से मुलाकात करने जा रही Congress महासचिव Priyanka Gandhi को Lucknow-Agra (एक्सप्रेस-वे) पर पुलिस ने रोक दिया। प्रियंका को रोके जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। प्रियंका गांधी आगरा जाने की जिद पर अड़ी रहीं तो Lucknow Police ने उनको हिरासत में ले लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया। 


 

Agra जनपद के जगदीशपुरा थाने के मालखाने में शनिवार रात दरवाजा तोड़कर 25 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। संडे की सुबह पुलिस अफसरों को जब वारदात का पता चला तो SHO अनूप कुमार तिवारी समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने सफाईकर्मी को ताजगंज क्षेत्र से पकड़ा था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद अरुण की निशानदेही पर 10 लाख से अधिक रुपए बरामद कर लिए गए। शेष 15 लाख रुपए की बरामदगी के लिए अरुण को थान में रखकर पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान देर रात्रि सफाई कर्मचारी अरुण की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरुण के मौत की खबर परिजनों और पड़ोसियों को मिली तो सभी ने हंगामा किया। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी जमकर बवाल हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई।

Priyanka Gandhi ने किया Tweet

इससे पहले Congress महासचिव Priyanka Gandhi ने पुलिस कस्टडी में अरुण की मौत पर Tweet करते हुए लिखा कि किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है ? आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है। भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है। इसकी उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई हो। पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले

अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई। उनका परिवार न्याय मांग रहा है। मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं। Uttar Pradesh Government को डर किस बात का है ? क्यों मुझे रोका जा रहा है ? आज भगवान वाल्मीकि जयंती है, PM ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की, लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे हैं

पुलिस खुद अपराध कर रही है : Akhilesh Yadav

सपा सुप्रीमों Akhilesh Yadav ने आगरा की घटना को लेकर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया है। Akhilesh Yadav ने Tweet कर कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस खुद अपराध कर रही है तो फिर अपराध कैसे रुकेगा आगरा में पहले सांठगांठ कर थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी कराई गई फिर सच छिपाने के लिए हिरासत में लिए गए सफाई कर्मचारी की पुलिस कस्टडी में हत्या स्तब्ध करती है। हत्यारे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: