- महात्मा गांधी के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई
- महान नेताओं की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया
पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते भाजपा नेता और कार्यकर्ता।
Raja Katiyar
इत्रनगरी Kannauj जनपद के ब्लाक सभागार में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बेहद धूमधाम से मनाई गई। दोनों ही महान विभूतियों की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।
ब्लाक परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते भाजपा कार्यकर्ता।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कटियार ने किया। इस मौके पर अवधेश राठौर, एडीओ पंचायत संजय पाठक, एडीओ सुभाष यादव आदि ने भी गांधी व शास्त्री के बारे में कई संस्मरण सुनाए। इस मौके पर सभी ने सामूहिक रामधुन का गान भी किया। 5 सफाई कर्मचारियों का तिलक लगाने के बाद माला पहानकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान ब्लॉक परिसर में झाडू लगाकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर तिर्वा क्रॉसिंग स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर साफ सफाई करके माल्यार्पण किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रामू उर्फ चीमा कठेरिया, सौरभ कटियार,अमित कटियार ,अवधेश राठौर ,अंकित, राम लखन प्रधान, हरिपाल प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: