- परेड स्थित भाटिया होटल में कांग्रेसियों ने काटा केक
- पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश की अगुवाई में एकत्र हुए कांग्रेसी नेता
- Rahul Gandh के उज्जवल भविष्य और दीर्घ आयु की कामना की
Yogesh Tripathi
Kanpur (Congress) ने शनिवार को पूर्व प्रेसीडेंट Rahul Gandhi के जन्मदिन पर परेड स्थित भाटिया होटल में केक काटकर जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। सभी ने अपने नेता राहुल गांधी के उज्जवल भविष्य और दीर्घ आयु होने की कामना की।
संयुक्त कानपुर के अंतिम प्रेसीडेंट हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में Congress की तरफ से Covid-19 से पीड़ित आम जनमानस के प्रति अपनी संवेदनना व्यक्त करने के साथ जरूरतमंत लोगों को राशन किट भी वितरित की गई। सैकड़ों लोगों को मॉस्क और सेनेटाइजर भी मुहाया करवाया गया।
भाटिया होटल में आयोजित Birth-Day कार्यक्रम में हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेताओं का अवतरण धरती पर शताब्दियों मेँ यदा-कदा ही होता है। जो मानवीय मूल्यों की स्थापना, शोषित पीड़ित मानवता की रक्षा और जनमानस के अधिकारों के लिये संघर्षरत रहते हैं।
हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि आज सत्ता की कुर्सी के लिये एक दूसरे को नीचा दिखा रहे नेताओं को Rahul Gandhi की त्याग औऱ तपस्या से सीख लेनी चाहिए। राहुल गांधी के सामने ऐसे कई अवसर आये जब वह सत्ता के शीर्ष पर बैठ सकते थे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तो राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री पद तक छोड़ना चाहते थे। मनमोहन सिंह चाहते थे कि उनकी जगह Rahul Gandhi देश के प्रधानमंत्री बने। लेकिन राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से इंकार कर दिया और जनता के बीच रह कर उसकी सेवा करने का ही निर्णय लिया।
इस मौके पर पूर्व विधाय हाफिज उमर ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देश को राहुल गांधी जैसे ऊर्जावान और ईमानदार नेता की आवश्यकता है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव शरद मिश्र ने कहा कि देश राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार कर चुका है। Rahul ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महासचिव निजामुद्दीन खां ने किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव इक़बाल अहमद, पूर्व संगठन मन्त्री अशोक धानविक, शंकर दत्त मिश्र, पवन गुप्ता, पूर्व पार्षद महेंद्र त्रिपाठी (पुत्तू), रविन्द्र शुक्ला मुन्ना, विनय राज चन्देल, मोहम्मद इसरार, राज कुमार यादव, राज कुमार शुक्ला, संदीप शुक्ला, पार्षद कमल शुक्ला (बेबी), अमन दीप गम्भीर, नूर आलम अज्जू, शादाब आलम, अतहर नईम, इखलाख अहमद डेविड, सैम्युल लकी सिंह, नीलम चौरसिया, लल्लन अवस्थी, अब्दुल ख़ालिक़, सुरेंद्र भदौरिया, कासिफ बट्टू,मकसूद आलम, महमूद आलम, नूर आलम, नईम उमर, महेंद्र भदौरिया,जफ़र शाकिर मुन्ना, जिया उर रहमान अंसारी, स्नेह लता लाल, एजाज रशीद, राजू कश्यप, रामनारायण जैस, चन्द्र मणि मिश्र, हसीब आजाद, मो रफ़ीक कल्लू, अमृत लाल गंगा, राजकुमार कुशवाहा, समी इक़बाल, मो रफ़ीक आदि शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments: