-पति से विवाद के बाद नवविवाहिता ने लगाई आग
-Kanpur के Kalyanpur थाना एरिया में बुधवार को हुई घटना
-नौ महीना पहले हुई थी युवती की शादी
Yogesh Tripathi
Kanpur के कल्याणपुर थाना एरिया में पति से “तू-तू, मैं-मै” के बाद युवती ने आग लगा ली। युवती को बचाने पहुंचा पति भी आग की लपटों में घिर गया। पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने ने किसी तरह आग बुझाने के बाद दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। पति की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कल्याणपुर क्रासिंग स्थित (हरि सिंह की बगिया) निवासी राम कमल का लड़का आनंद इलेक्ट्रीशियन है। करीब नौ महीना पहले आनंद की शादी शिवराजपुर की आरती से हुई थी। विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच कलह होने लगी। पड़ोसियों के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर विवाद होता था। बुधवार सुबह भी पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद आरती किचन के अंदर पहुंची और जल रहे गैस चूल्हे से अपनी साड़ी में आग लगा ली।
आरती को लपटों में घिरते देख आनंद उसे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन वह भी लपटों में घिर गया। देखते ही देखते दंपति आग का गोला बन गए। कमरे के अंदर चारो तरफ धुआं ही धुआं भर गया। चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी पहुंचे। सूचना पर कल्याणपुर थाने की फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दंपति को बाहर निकाल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
LLR (Hospital) में उपचार के दौरान आरती की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक पति आनंद की भी हालत काफी नाजुक बनी है। Kalyanpur (SHO) अजय सेठ का कहना है कि घटना के बाबत परिजनों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: