-बिल्हौर पुलिस ने शव को Postmortem भेजा
-परिजनों ने Murder कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की
Yogesh Tripathi
Kanpur-Kannauj बार्डर पर स्थित सिंघौली गांव के पास झाड़ियों में शराब ठेके के सेल्समैन का शव पड़ा मिला। चेहरे और शरीर पर चोट के कई जगह निशान मिलने से परिजनों ने Murder कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है। सूचना पर Kanpur के साथ Kannauj जनपद की फोर्स भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची। घटनास्थल कानपुर की सीमा में होने की वजह से बिल्हौर पुलिस ने शव को Postmortem के लिए भेज मामले की छानबीन शुरु की।
बरंडा गांव निवासी विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके भाई प्रमोद कुमार कटियार (48) किसानी के साथ सुरसी गांव स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन थे। Monday को वह रोज की तरह ठेके पर गए थे। रात 8:30 बजे बेटी पूजा से प्रमोद ने मोबाइल पर बातचीत कर जल्द घर आने की जानकारी दी थी लेकिन देर रात्रि तक वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों को चिंता हुई तो रात में ही खोजबीन शुरु कर दी। मंगलवार सुबह 7 बजे सिंघौली गांव के पास सड़क किनारे बबूल की झाड़ियों में प्रमोद का शव पड़ा होने की खबर मिली।
मौका-ए-वारदात पर पहुंचे परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। परिजनों के मुताबिक शव के पास ही बाइक खड़ी मिली। शव मिलने की खबर फैली तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर में कानपुर की बिल्हौर पुलिस और कन्नौज जनपद की फोर्स भी मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल Kanpur की सीमा में होने की वजह से बिल्हौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों ने रंजिश की बात से इनकार किया है। पुलिस Murder और Accident के बिन्दु पर छानबीन कर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: