-Twitter पर धमकी देने वाले User के खिलाफ FIR रजिस्टर्ड

-@suryavanshi Bad1 के नाम वाले ट्वीटर हैंडल से दी गई धमकी

-BDS और एंटी सबोटॉज टीम ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली

-Kanpur के South-X-Mall, चार टॉकीज को उड़ाने की धमकी 

-"Madam Chief Minister" फिल्म को रुकवाने के लिए धमकी

 


Yogesh Tripathi

कड़ाके की ठंड में फ्राइ-डे की दोपहर Kanpur पुलिस प्रशासन के माथे पर उस समय पसीना आ गया जब South City स्थित South-X-Mall समेत चार टॉकीजों को सीरियल ब्लास्ट के जरिए उड़ाने की धमकी मिली। धमकी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म Twitter पर Twitter Handle  @suryavanshi Bad1 से दी गई। धमकी मिलते ही SSP/DIG डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने मातहतों को Alert कर दिया। बम निरोधक दस्ते के साथ एंटी सबोटॉज टीम और पुलिस की डॉग स्कवॉयड टीम आनन-फानन में उन स्थानों के लिए रवाना हो गईं, जिनको सीरियल ब्लास्ट के जरिए उड़ाने की धमकी सिरफिरे ने दी। कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा है कि एक धार्मिक स्थल को भी उड़ाने की धमकी सिरफिरे की तरफ से मिली थी।    



Juhi Police Station में धमकी देने वाले के खिलाफ FIR रजिस्टर्ड की गई है। www.redeyestimes.com (News Portal) ने जब इस Twitter Acount की छानबीन की तो यह डिलीट मिला। मतलब साफ है कि धमकी देने के बाद इस अकाउंट को तुरंत डिलीट कर दिया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो IP Adress के जरिए अब पुलिस की सर्विलांस सेल धमकी देने वाले की खोजबीन जारी है। 


 

Madam Chief Minister शो चलाने को लेकर दी धमकी

बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने Twitter पर Kanpur Police को टैग करते हुए उक्त धमकी दी। Madam Chief Minister शो चलाने को लेकर South-X-Mall समेत चार सिनेमाघरों को उड़ाने की धमकी दी। Madam Chief Minister का शो सुबह 11 बजे से Start था। दोपहर करीब एक बजे पुलिस फोर्स के साथ बम निरोधक दस्ता, एंटीसबोटॉज टीम और डॉग स्कवॉयड टीम पहुंची। उस समय ऑडीटोरियम में सिर्फ 6 दर्शक ही मौजूद थे। फिल्म को रोक दिया गया। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चला। मॉल के दुकानदारों को भी कुछ देर के लिए बाहर निकाल दिया गया।



इसी तरह कल्याणपुर स्थित गुरुदेव टॉकीज में करीब 9 दर्शक और पम्मी थियेटर में सिर्फ 19 दर्शक मौजूद मिले। फिल्मों का प्रसारण सिर्फ कुछ मिनट के लिए ही रोका गया था, जिसकी वजह से दर्शकों को कोई खास दिक्कत नहीं हुई। 


 

SP South दीपक भूकर के मुताबिक धमकी देने वाले के खिलाफ जूही थाने  में IT Act समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। IP Adress को ट्रेस करने में सर्विलांस सेल की टीम जुटी है। Twitter India से भी इस संबंध में मदद मांगी गई है। जल्द ही धमकी देने वाला पुलिस की गिरफ्त में होगा। 


 

 


Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: