-इटावा पुलिस ने कार लूटकर भाग रहे बउवा दुबे को मार गिराया
-फरीदाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए प्रभात मिश्रा का पनकी में Encounter
-पनकी में STF की पिस्टल छीनकर भाग रहा था प्रभात मिश्रा
-फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को किया था Arrest
-CO समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्या में वांछित था प्रभात मिश्रा
-पुलिस ने प्रभात के सिर पर रखा था 50 हजार रुपए का इनाम
Kanpur के पनकी में STF के हाथों मारा गया 50 हजार का इनामी प्रभात मिश्रा। |
Yogesh Tripathi
गुरुवार सुबह 5 लाख रुपए के इनामी Most Wanted गैंगस्टर Vikas Dubey के दो और गुर्गों को STF व इटावा पुलिस ने Encounter में ढेर कर दिया। Kanpur के पनकी में हुई मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी प्रभात मिश्रा ढेर हुआ। प्रभात 2 जुलाई की रात सीओ समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्या में मौजूद था। फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने उसे दो साथियों के साथ मंगलवार रात को Arrest किया था। ट्रांजिट रिमांड पर STF उसे लेकर कानपुर पहुंची। पनकी में STF की गाड़ी पंक्चर हो गई। मौके का फायदा उठाते हुए प्रभात ने एसटीएफ के एक जवान की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। क्रॉस फायरिंग में प्रभात मिश्रा अलसुबह ढेर हो गया ।
हालांकि 50 घंटे की पूछताछ के दौरान प्रभात ने STF की टीम को कई चौंकाने वाली जानकारियां दी थीं। प्रभात ने STF को बताया कि हत्याकांड कैसे फरार हुआ था विकास दुबे। उल्लेखनीय है कि प्रभात कुमार को मंगलवार की रात्रि में फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने एक होटल से दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से विकास दुबे की पिस्टल के साथ-साथ बिकरू में पुलिस कर्मियों से लूटी गई पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की थी। सूत्रों की मानें तो प्रभात मिश्रा पर कोई अपराधिक मुकदमा पंजीकृत नहीं है। फिर भी पुलिस अन्य थानों से उसके अपराधिक इतिहास का ब्यौरा खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि प्रभात 2 जुलाई को घटना वाली रात बिकरू में मौजूद था। उसने भी पुलिस टीम पर हमले में विकास और उसके गुर्गों का साथ दिया था। पुलिस ने उसे हत्याकांड में आरोपी बनाया है।
उधर, इटावा जनपद के SSP आकाश तोमर ने बताया कि जनपद की पुलिस के साथ गुरुवार सुबह बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गश्ती टीम ने जब बदमाश को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरु कर दी। घेराबंदी कर पुलिस टीम ने क्रॉस फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। बदमाश की शिनाख्त कानपुर के चौबेपुर निवासी बउवा उर्फ प्रवीण के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल और बंदूक पुलिस ने बरामद की है। बउवा के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि बउवा भी हत्याकांड वाली रात विकास के साथ था। उसने भी पुलिस टीम पर गोली चलाई थी। एसएसपी का कहना है कि बउवा एक गाड़ी को लूटकर भाग रहा था। तभी सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की।
Post A Comment:
0 comments: