Delhi Metro में कार्यरत हैं रविंद्र यादव, दिल्ली से झांसी पहुंचे
FIR में पुष्पेंद्र यादव के भाई रवींद्र को भी पुलिस ने बनाया आरोपी
Jhansi (SSP) और मोंठ कोतवाल पर रविंद्र यादव का संगीन आरोप
कथित एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र के बड़े भाई रविंद्र यादव, पुलिस ने FIR रविंद्र का नाम भी दर्ज किया है।
Yogesh Tripathi
"Video में सुनिए रविंद्र यादव की जुबानी"
Uttar Pradesh के झांसी पुलिस की तरफ से शनिवार रात मोंठ कोतवाल पर हमले के बाद पुष्पेंद्र
यादव को Encounter में मारे जाने के दावों की अब हवा निकलनी शुरु हो चुकी है। छोटे भाई के मौत की
खबर पाकर झांसी पहुंचे रविंद्र यादव के पैरों तले तब जमीन खिसक गई, जब उनको पता
चला कि पुलिस ने मोंठ इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान की हत्या के प्रयास, कार
लूटने के मामले में उनको भी आरोपी बनाया है। जल्दबाजी में गढ़ी गई Fake Encounter की “कहानी” मीडिया के सामने आने के बाद
पुलिस पूरी तरह से “बैकफुट” पर है। मीडिया से बातचीत में
पुष्पेंद्र यादव के बड़े भाई रविंद्र यादव ने कहा कि वो दिल्ली मेट्रो (DMRC) में तैनात है।
Delhi से Jhansi पहुंचे पुष्पेंद्र के बड़े भाई रविंद्र यादव ने कहा कि “लाश चाहे सड़ जाए लेकिन
जलाएंगे नहीं”। “जलाने से मेरा भाई नहीं
वापस आ जाएगा”। रविंद्र यादव ने
एसएसपी झांसी ओपी सिंह और मोंठ कोतवाल पर मिलीभगत का न सिर्फ आरोप लगाया बल्कि ये
कहकर सनसनी फैला दी कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। रविंद्र का आरोप है कि उनके
भाई की हत्या की गई है। वो दिल्ली में ड्यूटी पर थे और उनको भी आरोपी बना दिया गया
है। रविंद्र ने डीजीपी को बुलाने की मांग की है। रविंद्र का कहना है कि “जब तक रिपोर्ट नहीं लिखी
जाएगी वो अपने भाई का शव नहीं लेंगे”।
Post A Comment:
0 comments: