ATM मशीन को हैक कर 15 दिनों में उड़ाई करोड़ों की करेंसी
अलग-अलग बैंकों के 61 ATM Card पुलिस ने बरामद किए
पकड़े गए सभी “नटवरलाल” Kanpur के चकेरी निवासी हैं
एक कार, दो बाइकें, 1.36 लाख की करेंसी भी बरामद
Arrest किए गए 8 "नटवरलालों" और बरामद करेंसी के साथ ऊधमसिंह नगर पुलिस के अफसर।
Yogesh Tripathi
हैकिंग के जरिए 15 दिन के अंदर उत्तराखंड के नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के अलग-अलग ATM मशीनों से करोड़ों रुपए निकालने वाले बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश @Udhampur Police की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने किया है। Police ने मॉस्टर माइंड समेत 8 “नटवरलाल” Arrest किए हैं। ये सभी Uttar Pradesh के Kanpur Nagar के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से 61 ATM Card, 1.36 लाख की नकदी, दो बाइकें, एक कार भी बरामद हुई है। सूत्रों की मानें तो गिरोह के कुछ और सदस्य अभी रडॉर पर हैं।रुद्रपुर कोतवाली में एटीएम हैकरों के साथ कोतवाल और पुलिस टीम। |
संडे की नाइट रुद्रपुर कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भटट के साथ गश्त कर रही थी। इसी बीच ब्लॉक रोड पर कार यूपी-44-एएफ-8338 में 5 संदिग्ध दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में कार सवार युवक सकपका गए। पुलिस सभी को थाने लेकर आई। तलाशी में युवकों के पास से भारी मात्रा में अलग-अलग बैंकों के ATM Card और लाखों रुपए की करेंसी बरामद की।
Post A Comment:
0 comments: