Uttar Pradesh के बुन्देलखंड स्थित आल्हा-ऊदल की नगरी महोबा में एंटी टेररिस्ट स्कॉवयड (ATS) की टीम ने Terror Funding के शक में एक Doctor से करीब दो घंटे तक कड़ी पूछताछ की। चिकित्सक से पूछताछ के बाद एक ट्रांसपोर्टर से भी काफी देर तक टीम ने इंट्रोगेशन किया। हालांकि काफी लंबी जद्दोजहद के बाद भी जब ATS के हाथ कोई ठोस और पुख्ता सुबूत नहीं लगे तो टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
YOGESH TRIPATHI
Kanpur से Mahoba पहुंची ATS
सूत्रों की मानें तो ATS की टीम कानपुर से महोबा पहुंची। महिला दरोगा की अगुवाई वाली टीम ने महोबा पहुंचते ही एक चर्चित डॉक्टर से करीब पौन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इस चिकित्सक से पूछताछ के बाद ATS की टीम ट्रांसपोर्टर के ऑफिस पहुंची। यहां भी करीब आधे घंटे तक छानबीन कर पूछताछ की। लंबी पड़ताल के बाद भी एटीएस के हाथ कुछ नहीं लगा तो टीम वापस कानपुर रवाना हो गई।
एक गोपनीय पत्र के आधार पर की गई छानबीन
खुफिया सूत्रों की मानें तो एटीएस की टीम ने एक गोपनीय पत्र के आधार पर महोबा पहुंचकर छानबीन की। इस गोपनीय पत्र में महोबा के चिकित्सक और ट्रांसपोर्टर पर आतंकियों से जुड़े होने के साथ-साथ आर्थिक मदद का भी जिक्र है। ATS के इस कार्रवाई की चर्चा महोबा में देर रात्रि तक होती रही। सूत्रों की मानें तो एटीएस टीम के हाथ कुछ भी ऐसा सुराग नहीं लगा, जिस पर वो किसी तरह की कार्रवाई कर सके।
Post A Comment:
0 comments: