गुजरात में होने वाले विधान सभा चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच “सियासी शीतलहर” चल रही है। हाल अब ये हो चुका है कि कई मुख्यमंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों की फौज लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरे चुनाव को ऑपरेट कर रहे हैं। BJP की तरफ से हो रहे हर राजनीतिक हमले का जवाब कांग्रेस पूरे मुश्तैदी दे रही है। इन दोनों दलों के बीच मुद्दे जनता से जुड़े नहीं बल्कि राजनीतिक दल के मुखिया और उनके परिजनों से जुड़े हैं। राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर पहुंचे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनेऊ के बाबत बड़ा सवाल दाग दिया।


[caption id="attachment_18453" align="aligncenter" width="695"] अपने पिता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के निधन के बाद कर्मकांड में जनेऊ पहनकर संस्कार करते राहुल गांधी (फाइल फोटो)[/caption]

YOGESH TRIPATHI


कानपुर। चुनाव, नगर निकाय का हो, विधान सभा का या फिर लोकसभा। जनता की मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान की चर्चा अब कोई राजनीतिक दल नहीं करता। जाति और धर्म की राजनीति पूरी तरह से हावी हो चुकी है। राजनीतिक दल मतदाताओं पर पकड़ बनाने के इस समय जाति-धर्म को सबसे बड़ा "हथियार" बनाए हुए हैं। प्रत्याशियों का चयन भी उसके रसूख के साथ अब जाति और धर्म पर निर्भर करने लगा है। इसके बाद ही मनी प्वाइंट आता है। गुजरात का चुनावी शोर इस समय पूरे शबाब पर पहुंच चुका है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभाओं में "सियासी तीर" छोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के राहुल गांधी हर "सियासी तीर" का जवाब अब नए तेवर में देते दिखाई दे रहे हैं। 


[caption id="attachment_18454" align="aligncenter" width="751"] पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की यह फोटो करीब 45 साल पुरानी है। इसमें वह अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ अनुष्ठान कर रहे हैं। जनेऊ भी है और राहुल गांधी उसी जनेऊ से खेल रहे हैं।[/caption]

MODI को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने संदूक से निकाली पुरानी तस्वीर


नरेंद्र मोदी के इस हमले का जवाब देने में कांग्रेस ने बिल्कुल भी देर नहीं लगाई। कांग्रेस के दिग्गज संदूक में पड़ी कई दशक पुरानी तस्वीर बाहर निकाल लाए। तस्वीर पुरानी जरूर है लेकिन जवाब तगड़ा दे रही है। अब सवाल यह उठता है कि कांग्रेस ने तो PM नरेंद्र मोदी के सवालों का जवाब दे दिया लेकिन जनता के सवालों का जवाब और हिसाब कौन देगा ? जनता की मूलभूत समस्याओं रोटी, कपड़ा और मकान पर पड़ती मंहगाई की मार का जवाब क्या देश के राजनीतिक दलों के पास है। शायद नहीं, तभी तो पलटवार करते हुए कांग्रेस के वाइस प्रेसीडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा सवाल दागते हुए पूछ लिया कि गुजरात में विकास है तो 22 साल से हर गुजाराती के सिर पर 37 हजार रुपए का कर्ज क्यों है ?

GST के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी ने निकाला जुलूस तो फिल्म शोले की यादें हो गईं ताजा


सूरत में तो कांग्रेस एक विधान सभा प्रत्याशी ने ऐसा जुलूस निकाला, जिसे देखने के बाद शोले फिल्म की याद जेहन में तरोताजा हो गई। जुलूस में गब्बर के साथ उसकी पूरी टीम थी। जुलूस में शामिल लोग GST को (गब्बर सिंह टैक्स) कहते हुए कोस रहे थे।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किस मोड़ पर हम आ गए हैं। चुनावी चर्चा बुनियादी जरूरतों से पूरी तरह से भटक चुकी है। गुजरात चुनाव में वोटिंग को महज कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन एक बात तय है कि आगे क्या-क्या होने वाला है ? यह भगवान को ही मालुम होगा।

 
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: