“अमब्रास सिंड्रोम” जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही सुपात्रा सासुफान का रोग चिकित्सक ठीक नहीं कर पाए। चिकित्सकों कहना है कि पूरी दुनिया में इस तरह की बीमारी से ग्रसित करीब 50 लोग हैं। इस बीमारी में इंसान के शरीर में बाल गुच्छों की तरह उगते हैं। सुपात्रा को उसके दोस्त अब "Monkey Girl" कहकर बुलाने लगे हैं। हालांकि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड में सुपात्रा का नाम इसी बीमारी की वजह से दर्ज हो चुका है।
न्यूज डेस्क। सुपात्रा सासुफान की उम्र अभी महज 10 साल ही है लेकिन कुदरत ने उसके साथ ऐसा कर दिया है कि वह सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग दिखती है। जो उसे देखता है अंगुली दबा लेता है। उसका चेहरा धीरे-धीरे बंदर की शक्ल में तब्दील होता जा रहा है। पूरे चेहरे और सीने पर सिर्फ बाल ही बाल। सुपात्रा सासुफान को जो भी व्यक्ति पहली बार देखता है वह भयभीत हो जाता है। सुपात्रा को उसकी सहेलियां और दोस्त अब “Monkey Girl” कहकर बुलाने लगे हैं।
https://youtu.be/yIQC3o-JBeY
सुफाना को देख PHOTO खींचने से नहीं चूकते हैं लोग
सुपात्रा सासुफान का चेहरा पूरी तरह से बालों में ढक चुका है। उसकी मम्मी नियमित समय पर उसके चेहरे पर बालों के गुच्छों को काटती है। ऐसा इस लिए किया जाता है ताकि सुपात्रा को सांस लेने के साथ ही भोजन करने में भी तकलीफ न हो। लेकिन सबसे बड़ी परिवार के सदस्यों को तब आती है जब वह लोग उसे लेकर बाजार या फिर कहीं पर घूमने के लिए जाते हैं। सुपात्रा को देखते ही लोग पहले तो डरते हैं लेकिन बाद में उसकी PHOTO अपने मोबाइल से खींचना नहीं भूलते।
World में करीब 50 लोग हैं “अमब्रास सिंड्रोम”की बीमारी से पीड़ित
सुपात्रा सासुफान “अमब्रास सिंड्रोम” जैसी बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी में शरीर के कई अंगों पर बंदरों की तरह बाल निकलने लगते हैं। सुपात्रा के परिजनों ने इस बीमारी का कई जगहों पर इलाज भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। सुपात्रा का लेजर ट्रीटमेंट भी कराया लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। चिकित्सकों का कहना है कि पूरी दुनिया में इस तरह की बीमारी से करीब 50 लोग पीड़ित हैं। इस बीमारी की वजह से सुपात्रा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया है।
Post A Comment:
0 comments: