Kanpur के साउथ सिटी स्थित जूही परमपुरवा का एरिया अतिसंवेदनशील जोन में आता है। यहां मिश्रित आबादी है। जिसकी वजह से हर समय छोटी-छोटी बातों पर बवाल हो जाता है। खुफिया तंत्र एक बार फिर फेल साबित हुआ। ताजिया निकालने को लेकर यहां न सिर्फ आगजनी और पथराव उपद्रवियों ने किया बल्कि चौकी में भी गुम्मे चलाए। DIG सोनिया सिंह और DM सुरेंद्र सिंह मौके पर मौजूद हैं। दोनों ही अफसरों का कहना है कि हालत पूरी तरह से काबू में हैं। उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। किसी भी सूरत में उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे।


[caption id="attachment_17545" align="aligncenter" width="640"]kanpur juhi parampurwa2, redeyestimes.com Kanpur के जूही परमपुरवा में उपद्रवियों की तरफ से लगाई गई आग के बाद जलते वाहन[/caption]

YOGESH TRIPATHI


कानपुर। Kanpur के कल्याणपुर स्थित रावतपुर एरिया में संडे को हुए बवाल को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शांत भी नहीं करा सका था कि उसे एक और बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा। उपद्रव की चिंगारी Kanpur South के संवेदनशील जूही परमपुरवा तक पहुंच गई। यहां झंडा वाले चौराहे के पास ताजिया निकालने के विवाद में दो वर्गों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ही तरफ से काफी देर तक नारेबाजी होती रही। इस बीच कुछ युवकों ने वहां खड़े वाहनों में आगजनी शुरु कर दी। इस बीच पत्थरबाजी होने से पूरे एरिया में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रवियों ने भीड़ के बीच में ही हवाई फायरिंग भी की। उपद्रव में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें कुछ पुलिस वाले भी हैं। समाचार लिखे जाने तक रैपिड एक्शन फोर्स RAF ने पूरे एरिया को घेरकर पैदल मार्च करना स्टार्ट कर दिया है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।


[caption id="attachment_17546" align="aligncenter" width="640"]kanpur juhi parampurwa उपद्रव के बाद जलते वाहनों की आग बुझाते पुलिस के जवान[/caption]

Kanpur में उपद्रव से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए Kanpur के रामलला मंदिर में पथराव के बाद लाठीचार्ज, RAF तैनात, देखें VIDEO

https://youtu.be/T0ZoADAEErc

भीड़ ने परमपुरवा चौकी को निशाना बनाकर किया पथराव

Kanpur के जूही परमपुरवा स्थित झंडा वाले चौराहे के पास से शुरु हुआ उपद्रव देखते ही देखते परमपुरवा चौकी तक पहुंच गया। उपद्रवियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाकर काफी देर तक पथराव किया। भीड़ को हिंसक देख चौकी में मौजूद कुछ सिपाही और दरोगा भाग निकले। वायरलेस पर मैसेज मिलते ही किदवईनगर, नौबस्ता, गोविंदनगर, बाबूपुरवा, जूही, रायपुरवा समेत करीब दर्जन भर थानों की फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया गया।

Ch Harmohan Singh Para Medical Sciences & , Nursing Institutionभारी पुलिस बल के पहुंचने पर उपद्रवी गलियों में घुसकर पथराव करने लगे। पुलिस ने लोगों की मदद से जल रहे वाहनों की आग बुझा उसे बड़े वाहनों में भरकर हटाया। यहां उपद्रवियों की आगजनी में एक वैन समेत कई दुपहिया वाहन फूंक दिए गए।

[caption id="attachment_17547" align="aligncenter" width="640"]kanpur juhi parampurwa1 उपद्रवियों ने जूही परमपुरवा की पुलिस चौकी को भी निशाना बनाकर कापी देर तक किया पथराव[/caption]

DIG सोनिया सिंह और DM सुरेंद्र सिंह लाव-लश्कर के साथ पहुंचे परमपुरवा

Kanpur के साउथ सिटी स्थित परमपुरवा एरिया अतिसंवेदनशील जोन में आता है। यहां दोनों ही वर्गों की मिश्रित आबादी है। बवाल की सूचना मिलते ही डीआइजी सोनिया सिंह, डीएम सुरेंद्र सिंह, कई क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों ही अफसरों ने मामले की नजाकत को समझते हुए तत्काल जनप्रतिनिधियों से फोन पर ही संपर्क किया। हालात बेकाबू न हों इस लिए दोनों ही अफसरों ने तत्काल मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती कर दी। डीआइजी, डीएम समेत सभी बड़े अफसर पूरे समय बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर मौजूद रहे।

[caption id="attachment_17548" align="aligncenter" width="640"]kanpur juhi parampurwa3 बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर पहुंची डीआइजी सोनिया सिंह ने मातहतों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए[/caption]

MLA महेश त्रिवेदी से न पहुंचने का DIG ने किया आग्रह


Kanpur के परमपुरवा में उपद्रव की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची डीआइजी सोनिया सिंह को जब खबर मिली कि विधायक महेश त्रिवेदी आने वाले हैं तो तत्काल उन्होंने विधायक से फोन पर संपर्क कर उनसे न आने का आग्रह भी किया। डीआइजी के आग्रह को स्वीकार कर महेश त्रिवेदी नहीं गए। उनके घर पर भी फोर्स को भेज दिया गया।

[caption id="attachment_17549" align="aligncenter" width="585"]kanpur juhi parampurwa4 जूही परमपुरवा में आगजनी के बाद धू-धूकर जलती गाड़ियां[/caption]

उपद्रवियों को चिन्हित कर होगी कड़ी कार्रवाई

Kanpur के जूही परमपुरवा में उपद्रव कर आगजनी और पत्थरबाजी कर माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है। वीडियो और फोटो की फुटेज से उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम पुलिस की एक टीम कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती की हिदायत दी है।

[caption id="attachment_17550" align="aligncenter" width="640"]kanpur juhi parampurwa6 उपद्रव के बाद पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने संभाला मोर्चा[/caption]

शाम 6 बजे रैपिड एक्शन फोर्स ने शुरु किया पैदल मार्च

बवाल के करीब दो घंटे बाद पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने पूरे एरिया में रूट मार्च शुरु कर दिया। गलियों से लेकर मेन रोड तक सिर्फ और सिर्फ नीली वर्दी और बूटों की खनक ही सुनाई दे रही है। दहशतजदा लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं। पूरे एरिया की बाजार बंद हो गई हैं।

[caption id="attachment_17551" align="aligncenter" width="581"]kanpur juhi parampurwa5 उपद्रवियों ने पुलिस की डायल 100 गाड़ी को भी निशाना बनाकर पथराव किया[/caption]

पहले भी हिंसा की लपटों में सुलग चुका है जूही का परमपुरवा एरिया

Kanpur के साउथ सिटी स्थित जूही परमपुरवा का इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां मिश्रित आबादी होने की वजह से हर छोटी-छोटी बातों पर तानाव का माहौल बना रहता है। कई बार यहां पर बड़े बवाल भी हो चुके हैं। हर बार उपद्रवी चौकी को ही आसानी से निशाना बनाते हैं। इन सबके बाद भी बड़े अफसरों ने कभी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: