फलाहारी बाबा नपुंसक नहीं है। मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। राजस्थान के अलवर में आश्रम बनाकर रहने वाले 65 साल के इस बाबा पर LLB की छात्रा ने रेप करने का आरोप लगाते हुए FIR लिखाई है। सूत्रों की मानें तो बाबा के संबध दिल्ली और राजस्थान में कई सफेदपोश लोगों से भी हैं।
[caption id="attachment_17276" align="aligncenter" width="618"] falahari baba[/caption]
राजस्थान। LLB छात्रा के साथ रेप करने के मामले में जेल गए फलाहारी बाबा को लेकर अब नित नए खुलासे हो रहे हैं। अलवर में बड़ा आश्रम बनाकर रहने यह फलाहारी बाबा मेडिकल जांच में स्वस्थ्य मिला। चिकित्सकों का कहना है कि यह नपुंसक नहीं है।
बिलासपुर की छात्रा ने फलाहारी बाबा पर लगाया है रेप का आरोप
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाली LLB की छात्रा ने फलाहारी बाबा पर आश्रम में दान के बहाने बुलाने और जबरन रोक आश्रम में ही रेप करने का आरोप लगाते हुए कुछ दिन पहले FIR रजिस्टर्ड कराई थी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जब फलाहारी बाबा की तलाश की तो वह बीमारी का नाटक कर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गया।
पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप, लड़कियों के वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप है कि फलाहारी बाबा आश्रम में लड़कियों के वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करता था। आरोप है कि उसकी बेटी के साथ भी बाबा ने यही करने की कोशिश की। आरोप है कि मनोकामना पूरी होने के नाम पर वह पहले लड़कियों के साथ शारीरिक संबध बनाने के लिए भ्रमित करता था, जब लड़कियां मान जाती थीं तो वह उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।
[caption id="attachment_17275" align="aligncenter" width="640"] फलाहारी बाबा[/caption]
सदमें में है पीड़ित LLB की छात्रा
मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा कि “मेरी बेटी अभी सदमें मे है, इस लिए वह किसी से बात नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि उनको विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जिस फलाहारी बाबा को वह आस्था का गुरु मानते थे वास्तव में वह एक खूंखार भेड़िया निकलेगा।
15 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल गया फलाहारी बाबा
LLB छात्रा से रेप करने के आरोप में पुलिस ने फलाहारी बाबा को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: