UPCM ने सूबे में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जारी की एडवाइजरी | प्रतिमाओं और ताजियों की ऊंचाई भी निर्धारित की
[caption id="attachment_17200" align="aligncenter" width="650"] upcm yogi adityanath[/caption]
लखनऊ। UPCM योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर शांति बनाए रखने के लिए दुर्गा पूजा, दशहरा और मोहर्रम के दौरान लाउडस्पीकर और DJ पर बैन लगा दिया है। UPCM ने मातहतों को सख्त ताकीद दी है कि किसी भी कीमत पर सूबे की कानून और व्यवस्था को बिगड़ने न दें। लापरवाही पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मातहतों के साथ UPCM ने की Meeting
UPCM योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए मातहतों के साथ एक अहम मीटिंग भी की। इस मीटिंग के बाद यूपी के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को त्योहार के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी कर त्योहार के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर कुछ शर्तों के साथ बजाने की छूट भी दी गई है।
मूर्ति और ताजिये की ऊंचाई को लेकर UPCM ने दिए निर्देश
UPCM योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा विसर्जन और ताजिया जुलूस के लिए अलग-अलग रास्तों को बनाने का निर्देश जारी किया है। साथ ही दुर्गा प्रतिमाओं और ताजियों की ऊंचाई को भी निर्धारित किया है। ताकि सूबे में किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा और अप्रिय घटना न हो सके।
सितंबर माह के अंत में हैं कई त्योहार
UPCM ने मीटिंग के दौरान अफसरों से कहा कि सितंबर महीने के आखिरी में कई प्रमुख त्योहार हैं। इस दौरान प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती शांति व्यवस्था को बनाए रखना है। ईस्ट यूपी और वेस्ट यूपी का इलाका सांप्रदायिक हिंसा के लिहाज से संवेदनशील है।
Post A Comment:
0 comments: