"द क्विंट" की महिला Reporter हैं दीक्षा शर्मा | कुछ दिन पहले पत्रकार गौरी लंकेश की हो चुकी है हत्या
नई दिल्ली। The Quint की महिला Reporter को रेप की धमकी मिलने के बाद कई मीडिया संस्थान समर्थन में लामबंद हो गए। Reporter दीक्षा शर्मा को रेप की धमकी क्रिंज रैपर ओमप्रकाश मिश्रा के महिला विरोधी वीडियो पर किए गए रैंट के बाद मिली।
Reporter दीक्षा शर्मा ने किया था कड़ा ऐतराज
Reporter दीक्षा शर्मा ने क्रिंज पॉप के नाम पर महिलाओं के लिए बेहद घटिया और गंदे शब्दों का इस्तेमाल करने पर कड़ा ऐतराज जताया था। गाने में महिलाओं को सेक्सुअल हेरासमेंट के लिए उकसाया जा रहा है। कई मीडिया घरानों ने भी गाने के बोल पर सवाल उठाए हैं।
Post A Comment:
0 comments: