Etawah जनपद के बकेवर थाना प्रभारी आलोक राय समेत तीन पुलिस वाले Encounter में घायल | सुंदर यादव ने सपा नेता राजवीर सिंह की 2016 में की थी हत्या


[caption id="attachment_17164" align="aligncenter" width="670"]sundar yadav criminal-redeyestimes.com sundar yadav criminal[/caption]

YOGESH TRIPATHI


कानपुर। सपा सुप्रीमों अखिलेश सिंह यादव के गृहजनपद Etawah में Encounter के दौरान पुलिस ने Wanted Criminal सुंदर यादव को ढेर कर दिया। क्रॉस फायरिंग के दौरान सुंदर को पुलिस की गोली और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। क्रॉस फायरिंग के दौरान Etawah के बकेवर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस वाले भी घायल हो गए। Encounter में ढ़ेर अपराधी सुंदर यादव सपा नेता की हत्या में जेल गया था। पेशी पर लाते समय वह पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।


[caption id="attachment_17165" align="aligncenter" width="670"]sundar yadav criminal sundar yadav criminal[/caption]

मुखबिर की खबर पर Etawah की Police ने की घेराबंदी


Etawah जनपद के SSP वैभव कृष्ण के मुताबिक जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि Wanted Criminal सुंदर यादव गिरोह के सदस्यों के साथ किसी वारदात के सिलसिले में निकलने वाला है। मुखबिर की बातों पर यकीन कर Etawah जनपद के बकेवर थानेदार आलोक राय ने भारी पुलिस बल के साथ घेराबंदी की। गैंग के सदस्यों के साथ सुंदर को देख पुलिस ने उसे टोका तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की। जिसमें सुंदर यादव घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथी भाग निकले। घायल सुंदर यादव को पुलिस ने तत्काल सैफई अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ch Harmohan Singh Para Medical Sciences & , Nursing InstitutionEtawah Police के बकेवर थानेदार समेत तीन घायल

Encounter में ढ़ेर सुंदर यादव गैंग की तरफ से हुई फायरिंग में Etawah बकेवर थाना प्रभारी आलोक राय, स्वाट टीम के कांस्टेबल रविंद्र सिंह और उदयवीर भी घायल हो गए। तीनों पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Etawah के SP लीडर का किया था सुंदर यादव ने Murder

Etawah जनपद की बकेवर पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारे गए सुंदर यादव ने 27 मई 2016 को चौबिया इलाके के नगला करोड़ी में सपा नेता राजवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजवीर सिंह उस समय अपने गांव से धार्मिक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। FIR रजिस्टर्ड कर पुलिस ने सुंदर यादव को उसके गिरोह के चार साथियों के साथ 15 जून 2016 को  Arrest कर लिया था। लेकिन कुछ महीना पहले कोर्ट में पेशी के दौरान सुंदर यादव पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया था।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: