Many education friends injured in lathi charge। UP government has not given salary for three years
[caption id="attachment_16806" align="aligncenter" width="850"] lathicharge in lucknow[/caption]
YOGESH TRIPATHI
लखनऊ। मंगलवार को पूरा देश शिक्षक दिवस (Teachers-Day) का पर्व मना रहा था, लेकिन दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में Police बेरहम होकर शिक्षामित्रों पर लाठियां बरसा रही थी। बेरहम पुलिस के लाठीचार्ज में कई शिक्षामित्रों के घायल होने की खबर है। लाठीचार्ज के दौरान राजधानी में काफी अफरा-तफरी भरा माहौल रहा।
तीन साल से नहीं मिला है वेतन
राजधानी लखनऊ में विधान सभा का घेराव करने पहुंचे शिक्षामित्रों को तीन साल से वेतन नहीं मिला है। बकाए वेतन की मांग को लेकर जब हजारों की संख्या में शिक्षामित्र विधान सभा के पास पहुंचे तो अचानक पुलिस ने चारो तरफ से घेरकर शिक्षामित्रों पर लाठियां बरसानी शुरु कर दीं। लाठीचार्ज होते ही भगदड़ मच गई।
कई शिक्षामित्र गिरने की वजह से चुटहिल हो गए तो दर्जनों की संख्या में शिक्षामित्र पुलिस की लाठियों से घायल हुए। एक महिला शिक्षामित्र के सिर में डंडा लगने से उसे काफी चोट आई है। बेहोशी की हालत में महिला शिक्षामित्र को अस्पताल ले जाया गया। शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज करने के बाद प्रशासन ने विधान सभा के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की है।
Post A Comment:
0 comments: