बिलासपुर में रहने वाली छात्रा का पूरा परिवार है फलाहारी बाबा का अनुयायी | फलाहारी बाबा ने छात्रा को दिल्ली के एक वकील के पास भेजा था इंटर्नशिप के लिए
[caption id="attachment_17275" align="aligncenter" width="640"] फलाहारी बाबा[/caption]
नई दिल्ली। आसाराम, राम रहीम के बाद फलाहारी बाबा पर रेप का इल्जाम लगा है। आसाराम और राम रहीम जेल की हवा खा रहे हैं, जबकि फलाहारी बाबा जेल जाने की तैयारी में हैं। इनका पूरा नाम है जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र उर्फ फलाहारी बाबा पर LLB की एक छात्रा ने इज्जत तार-तार करने का आरोप लगाते हुए FIR रजिस्टर्ड कराई है। राजस्थान पुलिस फलाहारी बाबा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसके गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
फलाहारी बाबा के आश्रम में दान देने पहुंची थी स्टूडेंट
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मुताबिक बिलासपुर की रहने वाली युवती जयपुर में LLB की पढ़ाई कर रही है। छात्रा फलाहारी बाबा की अनुयायी भी है। छात्रा का आरोप है कि फलाहारी बाबा ने दिल्ली में एक वकील के पास उसे इंटर्नशिप के लिए भेजा था। यहां उसे बतौर पारिश्रमिक 3 हजार रुपए का पहला मानदेय मिला। रक्षाबंधन पर वह इन रुपयों को फलाहारी बाबा के अलवर स्थित आश्रम में दान करने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि फलाहारी बाबा ने उसे रात में बहाने से रोक लिया और फिर देर रात नशे में धुत होकर उसकी इज्जत लूट ली।
फलाहारी बाबा का अनुयायी है छात्रा का पूरा परिवार
जयपुर में LLB की पढ़ाई कर रही पीड़ित छात्रा का पूरा परिवार फलाहारी बाबा उर्फ जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र का अनुयायी है। फलाहारी बाबा का अलवर में काफी बड़ा आश्रम है। बताया जा रहा है कि फलाहारी बाबा ने सिफारिश कर दिल्ली में एक वकील के पास उसे इंटर्नशिप के लिए भेजा था। पीड़िता का आरोप है कि दान देने की बात खुद फलाहारी बाबा ने उससे कही थी। जब वह दान देने के लिए पहुंची तो फलाहारी बाबा ने उसे रात में आश्रम के अंदर ही रुकने के लिए कहा। आरोप है कि देर रात फलहारी बाबा ने उसे कमरे में बुलाकर जबरन रेप किया। रेप की शिकार छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को जानकारी दी। 11 सितंबर को मामले की पुलिस ने दर्ज की। पूरे मामले पर अलवर पुलिस का कहना है कि आरोपी फलाहारी बाबा की तलाश में दबिश दी गई लेकिन वह बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।
Post A Comment:
0 comments: