Bihar police arrest two accused | Looted with journalist Pankaj Mishra on Thursday
[caption id="attachment_16877" align="aligncenter" width="650"] bihar-journalist-pankaj mishra[/caption]
पटना। बिहार के अरवल में राष्ट्रीय सहारा अखबार के स्थानीय पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा को गोली मारने वाले JDU विधायक के (PA) के बेटे और भतीजे को पुलिस ने Arrest कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी घायल पत्रकार पंकज मिश्रा के बयान पर की गई। पंकज मिश्रा ने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने FIR रजिस्टर्ड कर दोनो की गिरफ्तारी की।
दोनो ही आरोपितों ने इंट्रोगेशन में स्वीकार किया कि वह लोग वारदात में शामिल थे लेकिन पत्रकार पंकज मिश्रा को गोली अंबिका ने मारी। लूट की रकम और पिस्टल भी अंबिका के पास ही बताई जा रही है।
बैंक से रुपए लेकर जाते समय हमलावरों ने की वारदात
पुलिस के मुताबिक वंशी निवासी पंकज मिश्र गुरुवार को माली बैंक से एक लाख रूपए निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही पंकज मिश्र बबूरी अहरा के पास पहुंचे कि घात लगाए दो अपराधियों ने कच्ची सड़क पर बांस का टुकड़ा डाल दिया। सड़क के बीच अवरोध होने से पंकज ने बाइक रोक दी। पंकज के बाइक रोकते ही अंबिका ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया और लूटपाट कर भाग निकले। एक लाख रुपए के कैश के साथ लुटेरे पंकज का लैपटाप भी लूट ले गए।
Post A Comment:
0 comments: