लखनऊ। पाठा के जंगलों में दस्यु ददुआ और ठोकिया जैसे दुर्दांत डकैतों को एनकाउंटर में ढेर करने वाले IPS अनंतदेव अब पश्चिमी यूपी के खूंखार अपराधियों के जानी-दुश्मन बन चुके हैं। हत्या करने जा रहे 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश नितिन की एसएसपी अनंतदेव की अगुवाई में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस से घिरने के बाद नितिन और उसके साथी बदमाशों ने पुलिस दल पर पिस्टल से गोलियां दागनी शुरु कर दीं। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर कई चक्र गोलियां दागीं। पुलिस फायरिंग में नितिन ढेर हो गया। जब कि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। बदमाशों की गोली लगने से दरोगा और दो सिपाही जख्मी हो गए।
साथी के साथ हत्या के इरादे से घूम रहा था मारा गया बदमाश नितिन
मुजफ्फर नगर के जानसठ सर्किल के क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मीरापुर क्षेत्र के गांव खेप्पड़ की तरफ कुछ शातिर बदमाश किसी व्यक्ति की हत्या के लिए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर क्षेत्राधिकारी ने तुरंत फोर्स के साथ जंगल में घेराबंदी शुरु कर दी। इसी बीच बाइक से बदमाश आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें टोकते हुए सरेंडर करने को कहा। बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी। बदमाशों की फायरिंग में दरोगा मनोज और दो सिपाहियों को गोली लगी। कुछ देर के लिए पुलिस टीम बैकफुट पर आ गई।
कंट्रोल रूम की सूचना पर सक्रिय हुए SSP भी पहुंचे
बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ और दरोगा व दो सिपाहियों को गोली लगने की खबर मिलते ही एसएसपी अनंतदेव भारी पुलिस बल के साथ रवाना हो गए। अनंतदेव की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने जंगल को चारो तरफ से घेरकर बदमाशों पर अंधाधुंध गोलियां दागीं। पुलिस फायरिंग में 50 हजार का इनामी बदमाश नितिन मारा गया। पुलिस का दावा है कि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस टीम ने कांबिंग की लेकिन वह नहीं मिला।
मौका-ए-वारदात पर मिली पिस्टल और बाइक
पुलिस टीम को मौके से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस और खोखे के साथ बाइक भी मिली है। पुलिस के मुताबिक मीरापुर क्षेत्र के नगला खेप्पड़ गांव में श्यामवीर की पुरानी रंजिश चल रही है। इसमें श्यामवीर के भाई और पिता की पहले ही हत्याएं हो चुकी हैं। श्यामवीर की हत्या के लिए नितिन अपने साथी बदमाश के साथ निकला था लेकिन सटीक मुखबिरी पर पुलिस ने नितिन को मार गिराया।
Post A Comment:
0 comments: