लखनऊ। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हाईटेक होने का दंभ भरने वाली UP Police की कार्यशैली और आचरण पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कड़ी नाराजगी जताई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश में पुलिस हिसात में मौत, फेंक एनकाउंटर, दलित उत्पीड़न और महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर अत्यधिक चिंता जताई है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम फ्राइ-डे को यूपी की राजधानी लखनऊ में मौजूद रही। इस टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के कामकाजों की काफी देर तक समीक्षा भी की। मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि वह UP Police के कामकाज से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। मानवाधिकार आयोग ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई। आयोग की महिला सदस्य ज्योतिका कालरा ने कहा कि यूपी पुलिस में वरिष्ठ पदों पर महिला अफसरों की तैनाती बढ़ाने की आवश्यकता है।
Post A Comment:
0 comments: