लखनऊ। कुछ सप्ताह पहले यूपी असेंबली में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिले संदिग्ध पाउडर को PETN बताने वाले FSL के डॉयरेक्टर की नौकरी पर “तलवार” लटक गई है। UPGovernment ने उनको सस्पेंड करने की सिफारिश की है।
गौरतलब है कि एक्सपायर किट से बरामद पाउडर को जांच कर DGP को भेजी गई रिपोर्ट में संदिग्ध पाउडर को घातक विस्फोटक PETN बताया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि बरामद 1.5 ग्राम PETN विधानसभा सदस्यों के लिए घातक हो सकता था।
साथ ही यह भी तर्क दिया गया था कि 500 ग्राम पाउडर से पूरी विधान सभा को उड़ाया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो यूपी सरकार ने FSL डायरेक्टर एस.बी उपाध्याय को सस्पेंड करने की संस्तुति की है। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में एस.बी उपाध्याय पर कार्रवाई होना तय है। इतना ही नहीं उनके सस्पेंशन के बाद उनका जेल जाना भी तय माना जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: