नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अरविंद पानगढ़िया ने नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अरविन्द ने अपने इस फैसले की जानकारी PMO को दे दी है हालांकि पानगढ़िया का आखिरी कार्यकारी दिन 31 अगस्त को होगा।
पानगढ़िया ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया है ? इसकी कोई वजह अभी साफ नहीं हुई है। अभी पानगढ़िया के इस्तीफे पर आखिरी फैसला नहीं लिया जा सका है। उसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त असम के दौरे पर हैं। उनके आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
कौन हैं अरविंद पनगढ़िया ?
62 साल के पनगढ़िया भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं। वह कोलंबिया विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहे हैं। वह एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और कालेज पार्क मैरीलैंड के अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र केन्द्र में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और सह-निदेशक भी रह चुके हैं।
प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में PHD हासिल करने वाले पानागढ़िया विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन और व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (एंकटाड) में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। वह नीति आयोग के पहले वाइस प्रेसीडेंट बने थे। गौरतलब है कि केंद्र में सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया था।
पानगढ़िया ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया है ? इसकी कोई वजह अभी साफ नहीं हुई है। अभी पानगढ़िया के इस्तीफे पर आखिरी फैसला नहीं लिया जा सका है। उसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त असम के दौरे पर हैं। उनके आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
कौन हैं अरविंद पनगढ़िया ?
62 साल के पनगढ़िया भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं। वह कोलंबिया विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहे हैं। वह एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और कालेज पार्क मैरीलैंड के अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र केन्द्र में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और सह-निदेशक भी रह चुके हैं।
प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में PHD हासिल करने वाले पानागढ़िया विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन और व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (एंकटाड) में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। वह नीति आयोग के पहले वाइस प्रेसीडेंट बने थे। गौरतलब है कि केंद्र में सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया था।
I'm extremely impressed with your writing skills and
जवाब देंहटाएंalso with the layout on your blog. Is this a paid
theme or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing,
it's rare to see a great blog like this one nowadays. https://bahastopikgosip1.blogspot.com/2018/09/diduga-akibat-ilmu-hitam-putri-ruben.html
I'm extremely impressed with your writing skills
जवाब देंहटाएंand also with the layout on your blog. Is this a paid
theme or did you modify it yourself? Anyway keep up the
excellent quality writing, it's rare to see a
great blog like this one nowadays. https://bahastopikgosip1.blogspot.com/2018/09/diduga-akibat-ilmu-hitam-putri-ruben.html