लखनऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब गरीब बिटियों की शादी पर सूबे की योगी सरकार “धनवर्षा” करेगी। पात्रों को 20 हजार रुपए की नकदी के साथ स्मार्टफोन भी सरकार बतौर “गिफ्ट” देगी। समाज कल्याण विभाग ने इसका मसौदा बनाकर शासन को भेज दिया है। प्रदेश सरकार के खर्चे पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

समाज के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाने के साथ समारोह में सांसद और क्षेत्रीय विधायक भी इसमें शिरकत करेंगे। अहम बात यह है कि इस योजना के तहत दी जाने वाली 20 हजार रुपये में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। उसे कन्या के खाते में जमा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक स्मार्ट फोन का उपहार भी उसे मिलेगा। साथ ही बर्तन और कपड़े भी मिलेंगे। समिति ही टेंट, विवाह संस्कार, पेयजल आदि की व्यवस्था कराएगी।
विवाह कराने की जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर पर होगी। सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में 71400 लड़कियों का विवाह कराया जाएगा। पांच से अधिक विवाह होने पर यह समारोह क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम और नगरपालिका परिषद के स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी एक विवाह कार्यक्रम समिति का गठन करेंगे।

इस योजना के तहत पहले लाभार्थी को 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था, वहीं अब सरकार 35 हजार रुपये खर्च करेगी। इसमें 20 हजार कन्या के खाते में, 10 हजार से कपड़े, बिछिया, पायल, सात बर्तन, एक जोड़ी वस्त्र और स्मार्ट फोन खरीदा जाएगा। पांच हजार रुपए पंडाल आदि के लिए अधिकृत निकायों को दिया जाएगा।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: