लखनऊ। सपा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक-एक कर उसके सारे “समाजवादी योद्धा” त्याग पत्र देकर BJP का दामन थाम रहे हैं। नवाब की राह पर चलते हुए पुराने सपाई और विधान परिषद सदस्य अशोक बाजपेयी ने बुधवार की दोपहर MLC के पद से त्याग पत्र दे दिया।
BJP ज्वाइन कर सकते हैं अशोक बाजपेयी
सूत्रों की मानें तो अशोक वाजपेयी बीजेपी ज्वाइन करने की तैयारी पहले ही कर चुके हैं। गौरतलब है कि सपा के MLC रहे बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजनी अग्रवाल और उनकी बेटी पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। इन सभी ने इस्तीफा देकर BJP की सदस्यता ग्रहण की। बसपा के जयवीर भी इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम चुके हैं।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह की उपेक्षा से परेशान थे अशोक वाजपेयी
विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले अशोक वाजपेयी का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 तक था। इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीवाजपेयी ने कहा कि पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह की उपेक्षा हो रही थी। जब सपा को खड़ा करने वाले की उपेक्षा हो रही हो तो ऐसे में भला उन जैसे सपाइयों का क्या होगा ? यह सभी को मालुम है। श्रीवाजपेयी ने कहा कि अभी सपा के दो MLC और दे सकते हैं इस्तीफा। नाम सार्वजनिक करते हुए अशोक वाजपेयी ने कहा कि मधुकर जेतली और राम सकल गूर्जर भी दे सकते हैं जल्द अपना इस्तीफा।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले डा.सरोजनी अग्रवाल ने MLC पद से इस्तीफा देकर सपा को यूपी की पश्चिमी बेल्ट में तगड़ा झटका दिया है। पूर्व मंत्री आजम खां की बेहद करीबी सरोजनी अग्रवाल समाजवादी पार्टी (सपा) के गठन के बाद से डा.सरोजनी अग्रवाल पार्टी की कार्यकर्ता बनी थीं।
Post A Comment:
0 comments: