YOGESH TRIPATHI

कानपुर। करीब दो दशक पहले बॉक्स आफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म “हम आपके हैं कौन” में अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी सिर्फ रील लाइफ की थी लेकिन कानपुर के सजेती में जो कुछ हुआ वह बिल्कुल रियल लाइफ था। भाभी के बहन के प्यार में पागल देवर ने अधूरी प्रेम कहानी की फिल्मी स्टाइल में दुःखद अंत कर लिया। सरेशाम उसने अपनी प्रेमिका पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर पहले उसे मौत के घाट उतारा फिर अपनी भी कनपटी पर गोली मार खुद का भेजा उड़ा दिया। सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। इंट्रोगेशन में मर्डर और सुसाइड के पीछे अधूरी “प्रेम कहानी” निकली। प्रेमी-प्रेमिका के शवों को पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी मौके से बरामद कर लिया है।

नौबस्ता के मछरिया में हुई थी प्रेमिका के बहन की शादी

सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी गांव के किसान श्रीपाल ने अपनी बड़ी बेटी गुड्डी का विवाह पांच साल पहले नौबस्ता के मछरिया निवासी विशंभर के बेटे राजेश से की थी। विवाह के कुछ दिन बाद ही राजेश के छोटे भाई पीयूष उर्फ छोटू का श्रीपाल के घर आना-जाना शुरु हो गया। इस दौरान पियूष के प्रेम-संबध श्रीपाल की छोटी बेटी रीता से हो गए।

भाभी की बहन से प्यार के बाद शादी करना चाह रहा था पियूष

रीता BSC की पढ़ाई कर रही थी। शुरु में दोनों छिप-छिपकर मिलते रहे। इसकी भनक दोनों के परिजनों को भी शुरु के दिनों में नहीं लगी। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ-साथ जीने और मरने की कसमें भी खाईं। लंबे इंतजार के बाद पियूष ने रीता से शादी करने की इच्छा जताई। पियूष ने शादी के बाबत रीता के परिजनों से बातचीत भी की लेकिन बताया जा रहा है कि रीता के परिजनों ने न कर दी।



फ्राइ-डे को तमंचा लेकर फिल्मी स्टाइल में पहुंचा प्रेमिका की चौखट

नौबस्ता के मछरिया निवासी प्रेमी पियूष को जब प्रेमिका के परिजनों ने शादी के लिए मना कर दिया तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया। तमंचा और कारतूस लेकर फ्राइ-डे की शाम वह प्रेमिका की चौखट पर पहुंचा। प्रेमिका रीता के सीने पर उसने तमंचे से एक के बाद एक दो गोलियां दाग दीं। दो गोलियां लगने के बाद रीता की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमिका को मौत के घाट उतराने के बाद पियूष ने फिर तमंचा लोड किया और तीसरी गोली अपनी कनपटी पर मार ली। कनपटी पर गोली लगते ही पियूष का भेजा बाहर आ गया। दोनों की मौत के बाद अधूरी प्रेम-कहानी का दुःखद अंत हो गया।

माता-पिता खेत पर थे मौजूद

ग्रामीणों के मुताबिक गोलियां चलने के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। ग्रामीण जब श्रीपाल के घर के अंदर गए तो आंगन में प्रेमी-प्रेमिका की लाश पड़ी थी। फर्श पर चारो तरफ खून ही खून फैला था। घटना के समय श्रीपाल और उनके परिवार के लोग खेत पर मौजूद थे।

फॉऱेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए

वारदात की खबर मिलते ही सजेती थानेदार फोर्स के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी और पुलिस की फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से तमाम साक्ष्यों का संकलन करने के बाद हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी मौके से बरामद कर लिया।

प्रेमी-प्रेमिका की लाशों को देख रो पड़े ग्रामीण

प्रेमी-प्रेमिका की फर्श पर पड़ी खून से लथपथ लाशों को देख पूरा गांव रो पड़ा। हर किसी के मुंह से सिर्फ यही निकला इससे बेहतर तो शादी ही कर देते। आखिर एक बेटी की शादी तो पहले ही उसी घर में कर चुके थे।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: