UP के Gorakhpur में बाढ़ से निपटने को पहुंची Indian Army। Army Recues 250 Villagers Flood Areas




लखनऊ। यूपी के पूर्वांचल स्थित गोरखपुर जनपद में “कुदर का कहर” बदस्तूर जारी है। बाढ़ की विभीषिका ने यहां पिछले कई दिनों से बड़ी तबाही मचा कर रख दी है। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। लोगों की गृहस्थी और जीवन भर की कमाई पानी फिर चुका है। हजारों की संख्या में ग्रामीण पलायन को विवश हो चुके हैं। बाढ़ से निपटने और ग्रामीणों की मदद के लिए Indian Army ने मोर्चा संभाल लिया है।

राज्य सरकार के आग्रह पर पहुंची Indian Army


संडे को भारतीय सेना ने बाढ़ एरिया में फंसे कई लोगों की जिंदगियां बचाईं। सेना के अफसरों के मुताबिक राज्य सरकार के आग्रह पर सेना की तीन टीमें बनाकर गोरखपुर के बाढ़ग्रस्त एरिया में बचाव कार्यों के लिए लगाया गया है। सेना की तीनों टीमें “बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं।”

अब तक 250 की जान बचा चुकी है भारतीय सेना


भारतीय सेना की तीनों टीमें अब तक करीब 250 लोगों की जान बचा चुकी हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लोगों को खाने के पैकेट, पानी, दवाइयां और राशन भी सेना ने वितरित करना शुरु कर दिया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक राशन, बड़ी संख्या में पानी की बोतलें, दवाइयां और 1,000 खाने के पैकेट वितरित किए गए हैं।

नेपाल से छोड़े गए पानी ने मचाई गोरखपुर समेत कई जनपदों में तबाही


भारी बारिश और पड़ोसी देश नेपाल की तरफ से छोड़े गए पानी की वजह से गोरखपुर, बलिया, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर, गोंडा समेत यूपी के कई पूर्वी जनपद इस समय बाढ़ की चपेट में हैं।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

1 comments: