कानपुर/गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर स्थित BRD Medical College में बीते पांच दिनों के अंदर हुई 60 मौतों पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विरोधी दलों के निशाने पर है। विरोधी दलों के तेवर देख अब यूपी सरकार भी हरकत में आ गई है। मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी न बताने वाली योगी सरकार अब ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मनीष भंडारी के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई शुरू करा दी है। पुलिस के कार्रवाई की भनक लगते ही मनीष भंडारी फरार हो गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि यदि ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं हुईं तो फिर सरकार ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के फर्म और आफिस में छापे क्यों मार रही है ?
1.ऑक्सीजन सप्लाई रोकने की सप्लायर की चेतावनी के बाद BRD Medical College प्रशासन सजग क्यों नहीं हुआ ?
2. यदि सप्लायर ने ऑक्जीसन रोका था तो उसे Black Listed क्यों नहीं किया गया और आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाए गए?
3. सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई का विवाद चल रहा था तो स्थानीय प्रशासन ने क्या कदम उठाए?
4. स्वास्थ्य मंत्रालय की कोई जिम्मेदारी है क्या इस तरह की जरूरी व्यवस्थाएं बरकरार रखने में?
5. घटना से 2 दिन पहले ही CM योगी आदित्यनाथ अस्पताल के दौरे पर गए थे। उन्हें ऑक्सीजन की स्थिति और बच्चों की मौतों के बारे में क्यों नहीं बताया गया ? जबकि बच्चों की मौत 7 अगस्त से ही शुरू हो गई थी।
Post A Comment:
0 comments: