• दिल्ली में करीब 10 मिनट तक Priyanka Gandhi ने की गायत्री से बातचीत
  • कल्याणपुर विधान सभा सीट से गायत्री को टिकट देने के मिल रहे हैं संकेत 
  • कल सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी ने दिया था गायत्री को चुनाव लड़ने का ऑफर 

खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी (फोटो साभार गूगल)

Yogesh Tripathi 

Bikru Case के बाद STF के हाथों Encounter में मारे गए अमर दुबे के पत्नी खुशी दुबे की मां गायत्री देवी ने दिल्ली में Congress महासचिव Priyanka Gandhi से मुलाकात की।  Priyanka Gandhi ने गायत्री देवी से करीब 10 मिनट तक बातचीत की । गायत्री से बातचीत के दौरान चुनाव के बिन्दु पर भी बातचीत की गई । प्रियंका ने गायत्री तिवारी को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। खबर ये भी है कि प्रियंका गांधी ने Kanpur की कल्याणपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ाने का संकेत भी कांग्रेस नेताओं को दे दिया है। कुछ नेता दबी जुबान से इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में कांग्रेस की जो लिस्ट जारी होगी, उसमें गायत्री तिवारी का नाम हो सकता है ।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सपा नेता मेजर आशीष चतुर्वेदी ने गायत्री देवी से मुलाकात कर सपा से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था । इसके बाद गायत्री को लेकर कुछ लोग रात में ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए । सुबह प्रियंका गांधी से मुलाकात का समय मुकर्रर हो गया। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गायत्री प्रियंका से मिलने के लिए पहुंची । बेहद छोटी सी मुलाकात के दौरान प्रियंका ने परिवार का हालचाल पूछने के साथ गायत्री से चुनाव लड़ने के बाबत भी बातचीत की। इसके बाद प्रियंका ने गायत्री को कांग्रेस की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

 सूत्रों की मानें तो टिकट फाइनल होने के बाद गायत्री को कल्याणपुर में मकान भी मुहैया करवाया जा सकता है। कांग्रेस की तरफ से उनको चुनाव प्रचार सामग्री से लेकर आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया है। गौरतलब अभी तक कल्याणपुर से कई दावेदारों ने प्रत्याशिता के लिए दावेदारी कर रक्खी है। जातिगत और चुनावी समीकरण के लिहाज से दक्षिण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित के नाम पर कांग्रेस हाईकमान "मंथन" कर रहा था। लेकिन यदि गायत्री को टिकट मिली तो शैलेंद्र को एक बार फिर खाली हाथ ही रहना होगा।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: