-Kanpur के घाटमपुर थाना एरिया का मामला
-कई दिनों से बीमार थे हथेरुआ गांव के बुजुर्ग दंपति
-अपनों ने भी छोड़ दिया था बुजुर्ग दंपति का साथ
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के Kanpur स्थित घाटमपुर थाना एरिया में बीमार बुजुर्ग दंपति की लाश घर के अंदर पड़ी मिली। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बुजुर्ग दंपति का अपनों ने भी कुछ समय पहले साथ छोड़ दिया था। बेटा गांव के बाहर आश्रम में रह रहा है तो बहू अपने बेटे और बहू के साथ दूसरे गांव में रहती है। मंगलवार सुबह घर से बदबू उठने पर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो चारपाई पर वृद्ध का शव पड़ा था जबकि वृद्धा की लाश जमीन पर पड़ी थी। उसके हाथ में बर्तन था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वृद्धा पानी लेने के लिए उठी थी और वहीं उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दिल को दहला देने वाली यह घटना हथेरुआ गांव की है। Police के मुताबिक मुरली संखवार (80) अपनी पत्नी रामदेवी (75) के साथ रहते थे। मुरली का लड़का बिहारी गांव के बाहर एक आश्रम में रहता है। बिहारी की पत्नी अपने बेटे अरविंद और बहू साधना के साथ गांव में ही दूसरे घर में रहती है। दोनों घरों के बीच की दूरी करीब 700 मीटर बताई जा रही है। पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुरली और दादी रामदेवी को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। दोनों को खांसी भी आ रही थी। पांच दिन पहले बहू साधना दोनों को देखने गई थी। बकौल साधना दोनों ने भोजन नहीं किया था। उस दिन के बाद से परिवार का कोई सदस्य दोनों बुजुर्ग दंपति की हालचाल लेने के लिए नहीं पहुंचा।
पड़ोसी ग्रामीणों के मुताबिक तीन दिन से दंपति दिखाई नहीं दिए। मंगलवार को घर से बदबू उठी तो मोहल्ले के लोगों ने आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा भी अंदर से बंद था। कुछ युवक दीवार फांदकर अंदर पहुंचे और किसी तरह से दरवाजे को खोला। दरवाजा खुलने पर ग्रामीण अंदर पहुंचे तो सभी के पैरों से जमीन खिसक गई। चारपाई पर मुरली का शव पड़ा था और कुछ दूरी पानी का बर्तन हाथ में लिये रामदेवी का शव पड़ा मिला। शवों से तेज बदबू आने की वजह से ग्रामीण बाहर आ गए और सूचना पुलिस व परिजनों को दी।
चूल्हे ने बयां की बुजुर्ग दंपति की हकीकत
बुजुर्ग दंपती को खांसी-जुकाम और सांस लेने में तकलीफ के साथ बुखार भी आ रहा था। शायद यही वजह रही कि परिजनों ने दोनों से मुंह मोड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने भी दोनों से दूरी बना ली थी। बदबू न फैलती तो पड़ोसी भी खोज-खबर नहीं लेते। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो चूल्हे ने पूरी हकीकत बयां कर दी।
चूल्हा बिल्कुल साफ पड़ा था। जिससे प्रतीत होता है कि कई दिनों से भोजन नहीं बना था। माना जा रहा है कि दंपति ने कई दिनों से भोजन भी नहीं किया था। शायद दोनों पानी पीकर ही दिन गुजार रहे थे। इसकी दर्द भरी हकीकत पानी का बर्तन हाथ में लिये पड़ी वृद्धा का शव बयां कर रहा था। SDM अरुण कुमार का कहना है कि उन्हें अभी तक जानकारी नहीं है। राजस्व कर्मचारी को गांव भेजकर पूरे मामले की पड़ताल कराएंगे।
Post A Comment:
0 comments: