Central Desk
Government Of India की संस्था केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (आगरा) एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्धम मंत्रालय की तरफ से ORP योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार देने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
जिसके तहत डलमऊ स्थित कॉलेज में CFTI & R.V International की तरफ से रजिस्ट्रेशन करते हुए सभी Student’s को ट्रेनिंग किट और ड्रेस का वितरण रायबरेली (डलमऊ) में क्षेत्राधिकारी (CO) अशोक कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर इंसाफ अली की तरफ से किया गया। अतिथियों का सेंटर इंचार्ज मुकेश कुमार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
इसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने किट और ड्रेस का वितरण कर लेदर क्षेत्र में स्वरोजगार करने का सुझाव दिया। क्षेत्राधिकारी ने सभी छात्रों को अपने अंदर के हुनर को पहचान इसे समाज मे स्वरोजगार के रूप में विकसित करने के प्रति उत्साहित किया। सेंटर इंचार्ज मुकेश ने बताया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम फुटवियर सैंपल मेकर के क्षेत्र में दिया जा रहा है। जिसकी अवधि 200 Hours हैं।
यह CFTI की तरफ से पूर्णतः निशुल्क है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राधेपाल, प्रीतम पाल सिंह , प्रशिक्षक अरविंद कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, मनीष यादव , शैलेन्द्र, शिवानी, मुकेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: