-Kanpur में HotSpots की संख्या बढ़कर 17
-Chakeri का जाजमऊ एरिया पूरी तरह से सील
-2 K.M की परिधि में आने वाले ATM & Bank होंगे बंद
Yogesh Tripathi
मंडे को दोनों अफसर DM डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी और SSP अनंत देव ने HotSpots एरिया जाजमऊ, किदवई नगर, चमनगंज, बेकनगंज आदि थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हॉटस्पॉट का मौके पर पहुंच जायजा लिया। मातहतों को सख्त ताकीद देते हुए सख्ती बरतने के दिशा-निर्देश जारी किए। डीएम ने संदिग्ध लोगों की भी सैंपलिंग कराने की बात कही है ताकि पता करके सभी पॉजिटिव केस ट्रेस किए जा सके। उन्होंने कहा, प्रशासन ज्यादा से ज्यादा केस ट्रेस करके इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था कर कर रहा है।
Post A Comment:
0 comments: