-Kanpur Press Club के Ex.President रह चुके हैं शैलेंद्र दीक्षित
-80 के दशक में लंबे समय तक दैनिक आज अखबार के लिए सेवाएं दे चुके हैं
-बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक बड़े अखबार की नींव भी शैलेंद्र दीक्षित ने रखी
वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित की धर्मपत्नी का पटना निधन हो गया। पार्थिव शरीर को कानपुर लाया जा रहा है। उनकी अंतिम यात्रा हरबंश मोहाल स्थित अप्सरा टॉकीज के पास से दोपहर 2:00 बजे भगवत दास घाट के लिए प्रस्थान करेगी ।
वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित की
पत्नी मंजुली दीक्षित (65) का गुरुवार की शाम पटना के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह
पिछले काफी समय से एक असाध्य बीमारी से जूझ रही थीं। पटना के एक निजी अस्पताल में
उनका इलाज चल रहा था।
सामाजिक और धर्मपरायण मंजुली दीक्षित
अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़
गईं। उनके परिवार में सास-ससुर के
साथ-साथ तीन पुत्र, पुत्र वधुएं, पौत्र-पौत्री हैं। जिस समय उनका निधन हुआ, स्वजन उनके साथ ही
थे। उनके निधन से परिवार में शोक है।
उनके निधन की खबर पाकर पटना के पत्रकार,
समाजसेवी, जनप्रतिनिधि पटना स्थित आवास पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की ।
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनूप बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला, प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुमार त्रिपाठी, सीनियर जर्नलिस्ट अभिषेक गुप्ता, योगेश त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव, अजय पत्रकार, जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, गोविंदनगर से बीजेपी के विधायक पंडित सुरेंद्र मैथानी समेत शहर के सभी वरिष्ठ पत्रकारों और बुद्धजीवियों ने श्रीमती मंजुला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
Post A Comment:
0 comments: