गोंडा जनपद में इलाहाबाद बैंक की रानीबाजार शाखा के बाहर गार्ड जैसे ही कैश बाक्श लेकर बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे लुटेरों ने असलहे के बल पर बाक्श को छीनने की कोशिश की। गार्ड सादिक अली के विरोध पर बदमाशों ने उसके सीने में गोली दाग दी।
[caption id="attachment_17733" align="aligncenter" width="640"] मौका-ए-वारदात पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने बैंक कर्मचारियों से भी काफी देर तक इंट्रोगेशन की[/caption]
गोंडा। यूपी के पूर्वांचल स्थित गोंडा जनपद में मंगलवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने रानीबाजार शाखा में धावा बोल गार्ड की हत्या कर दी। गार्ड को गोली मारने के बाद बदमाशों ने करीब 50 लाख रुपए से भरा कैश बाक्श लूट लिया। लूटपाट के बाद लुटेरे फायरिंग करते हुए भाग निकले। दुस्साहसिक वारदात की खबर मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस के आला अफसर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं।
गार्ड को गोली मारी फिर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
गोंडा जनपद में इलाहाबाद बैंक की रानीबाजार शाखा में मंगलवार शाम को पूरे दिन की जमा करेंसी चेस्ट में रखने के लिए बक्शे में भरकर मुख्य शाखा ले जाई जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गार्ड बाक्श लेकर जैसे ही बैंक के बाहर निकला। पहले से मौजूद बदमाशों ने उसे असलहा लगा बाक्श लेने की छीनने की कोशिश की। गार्ड सादिक अली ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सीने में गोली दाग दी। गोली लगते ही गार्ड सादिक अली नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने बाक्श कब्जे में लेकर फायरिंग शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कई चक्र हवाई फायरिंग की ताकि कोई आसपास आकर मोर्चा न ले सके। बदमाशों के भागने के बाद बैंक के कर्मचारी घायल गार्ड को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फायरिंग से दहशतजदा कर्मचारी बैंक में छिप गए
गोंडा के रानीबाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में जब बदमाशों ने गार्ड सादिक अली को गोली मारी तो वहां मौजूद बैंक कर्मचारी दहशत के मारे बैंक के अंदर जाकर छिप गए। लुटेरों के भागने के बाद कर्मचारी बाहर निकले और गार्ड को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया। बैंक मैनेजर विजय सिंह के मुताबिक करेंसी चेस्ट के लिए करीब 50 लाख रुपए की रकम मुख्य शाखा को ले जाई जा रही थी। सूचना पर पहुंचे एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्धित कैशियर और बैंक कर्मियों के साथ-साथ CCTV कैमरे की जांच की जा रही है। अभी यह नहीं पता लग सका है कि बदमाश किस वाहन से आए थे। माना जा रहा है कि बदमाश प्रोफेशनल हैं और पूर्वांचल के ही किसी गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस इस बिन्दु पर भी काम कर रही है कि कहीं रेकी के लिए बदमाशों ने लोकल लोगों को तो नहीं लगाया था। पुलिस सर्विलांस की मदद से कई संदिग्ध नंबरों को भी ट्रेस कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: