परिवार के सदस्यों के मुताबिक डॉक्टर स्वाति सिंह की तबियत खराब होने के बाद उन्हें Kanpur के अनुराग नर्सिंग होम में 22 अक्तूबर को भर्ती कराया गया। सोमवार की देर रात चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन किया। मंगलवार सुबह स्वाति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के चिकित्सकों और स्टाफ की लापरवाही से मौत हुई। 


[caption id="attachment_18017" align="aligncenter" width="648"]anurag hospital-1, redeyestimes.com बवाल की सूचना पर पहुंची Kanpur के कल्याणपुर थाने की पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक ए.एस सेंगर को हिरासत में ले लिया[/caption]

YOGESH TRIPATHI

कानपुर। Kanpur के कल्याणपुर स्थित शारदा नगर एरिया में अनुराग नर्सिंग होम के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते दिल्ली से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही महिला चिकित्सक की मौत हो गई। लेडी डॉक्टर की मौत के बाद परिजनों ने अनुराग नर्सिंग होम में काफी देर तक हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने नर्सिंग होम के संचालक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर कल्याणपुर का कहना है कि शव का पोस्टमार्ट करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई की जाएगी।


[caption id="attachment_18018" align="aligncenter" width="982"] अनुराग नर्सिंग होम में बवाल की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस पूछताछ करती हुई।[/caption]

सैफई मेडिकल कॉलेज से पूरी की थी MBBS की पढ़ाई

परिजनों के मुताबि डॉक्टर स्वाति सिंह ने इटावा के सैफई मेडिकल कालेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद स्वाति सिंह दिल्ली चली गईं और वहीं से PG की पढ़ाई शुरु की। परिजनों के मुताबिक स्वाति के गले में पिछले कुछ दिनों से तकलीफ थी। जिसके चलते परिजन उन्हें 22 अक्तूबर को Kanpur के शारदा नगर स्थित अनुराग नर्सिंग होम ले आए। परिजनों का आरोप है कि देर रात ही नर्सिंग होम में स्वाति का चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया। मंगलवार की सुबह स्वाति की मौत ह गई। स्वाति के भाई डाक्टर विमल और आकाश का आरोप है कि लापरवाही के चलते स्वाति सिंह की मौत हुई।



झांसी में BSP से MLA रह चुके हैं स्वाति सिंह के जीजा

परिजनों के मुताबिक डॉक्टर स्वाति सिंह के जीजा झांसी जनपद से बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। स्वाति की मौत के बाद परिवार के सदस्यों ने मोबाइल पर उनको भी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल कानपुर में बड़े अफसरों से संपर्क कर घटनाक्रम से अवगत कराया। इस बीच स्वाति के परिजन नर्सिंगहोम में ही हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने बवाल बढ़ता देख अनुराग नर्सिंग होम के संचालक ए.एस सेंगर को हिरासत में ले लिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजन देंगे तहरीर

कल्याणपुर इंस्पेक्टर से जब घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि अनुराग नर्सिंग होम के मालिक ए.एस सेंगर को फिलहाल कस्टडी में ले लिया गया है। स्वाति सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। संभव है देर शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराएंगे। उल्लेखनीय है कि अनुराग नर्सिंग होम में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन हर बार सबकुछ सेटिंग फार्मूले के तहत मैनेज हो जाता था लेकिन इस बार मामला पूर्व विधायक का निकला तो नर्सिंग होम के संचालक को पुलिस थाने लेकर पहुंच गई।

 
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: