इलाहाबाद हाईकोर्ट से आरुषि मर्डर केस में दोषमुक्त किए गए तलवार दंपति की सोमवार को 1417 दिनों के बाद तिहाड़ की डासना जेल से रिहाई हो गई। रिहाई के तुरंत बाद दंपति मंदिर गए। बताया जा रहा है कि रात करीब नौ बजे दोनों अपने घर पहुंचेंगे।
[caption id="attachment_17891" align="aligncenter" width="640"] तिहाड़ की डासना जेल से बाहर निकलते राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर तलवार।[/caption]
नई दिल्ली। करीब आठ साल पहले नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से दोषमुक्त किए गए राजेश और नुपूर तलवार की 1417 दिनों के बाद रिहाई हो गई। तलवार दंपति जेल से रिहा होने के बाद सीधे मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों रात करीब नौ बजे अपने घर पहुंचेंगे। रिहाई के दौरान मीडिया का भारी जमावड़ा लगा रहा।
CBI Court ने जारी किए रिहाई के आदेश
इससे पहले गाजियाबाद की CBI Court ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से आरुषि मर्डर केस में दोषमुक्त किए गए तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए। आदेश के बाद परिवार के सदस्य तलवार दंपति को जेल से रिहा कराने के लिए तिहाड़ की डासना जेल पहंचे थे। अदालत ने तलवार दंपति को एक-एक लाख रुपये के चार दंपति लाने को कहा था। बीजी चिल्ड्रेन, ललिता चिल्ड्रेन, दिनेश तालारा और अरुण मित्रा के एक-एक लाख रुपये के जमानती बॉन्ड भरने के बाद तलवार दंपति के रिहाई के आदेश जारी किए गए हैं। परिजन अब तलवार दंपति को लेने जेल की ओर रवाना हो गए हैं।
तलवार दंपति ने नहीं लिए 49500 रुपए
डासना जेल के जेलर दधिराम मौर्य ने कहा कि तलवार दंपती ने जेल में कैदियों का फ्री में चेकअप किया। यदि वह पैसे लेते तो उनकी फीस करीब 49,500 रुपए होती। तलवार दंपती कैदियों के चेकअप के लिए नियमित रूप से जेल आते रहेंगे।"
जेल के डॉक्टर सुनील त्यागी ने कहा, "तलवार दंपती ने जेल के डेंटल डिपार्टमेंट में कई कैदियों को दांतों की बीमारी से उबरने में मदद की थी। उनके जाने के बाद हम अपने डेंटल डिपार्टमेंट के फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं। वह हर 15 दिनों में जेल में इलाज के लिए आएंगे।"
उधर, आरुषि मर्डर केस से बरी होने के बाद तलवार दंपती से सलाह-मशविरा करने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। जेल सूत्रों का कहना है कि राजेश तलवार के भाई दिनेश तलवार ophthalmologist हैं। वे भी हर 15 दिन में अपनी टीम के साथ जेल में मरीजों को देखने आएंगे।
Post A Comment:
0 comments: