प्रधानंत्री MODI के वाराणसी दौरे पर पहुंचने से पहले लहुराबीर पुलिस चौकी के ऊपर एक विवादित पोस्टर लगाकर कुछ लोगों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की। हालांकि सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस चौकी के ऊपर पोस्टर कौन और कैसे लगा गया ?


[caption id="attachment_17326" align="aligncenter" width="620"]Viral Poster in Varanasi Viral Poster in Varanasi[/caption]

लखनऊ। बनारस दौरे पर देश के प्रधानमंत्री MODI के पहुंचने से पहले जनपद की एक पुलिस चौकी पर “पोस्टर” लगा जवाब मांगा गया। यह पोस्टर पांच सितंबर को बेंगलुरु में मारी गईं पत्रकार लंकेश गौरी के संदर्भ में है, जिसमें लिखा था कि “मैं भारत की नारी हूं या कुतिया’। चूंकि यह पोस्टर एक पुलिस चौकी के ऊपर लगाया गया, इस लिए आनन-फानन में सक्रिय हुई पुलिस ने पोस्टर को फाड़ डाला। उल्लेखनीय है कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में देश भर के कई हिस्सों में जगह-जगह विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं।


Ch Harmohan Singh Para Medical Sciences & , Nursing Institutionवाराणसी के लहुराबीर पुलिस चौकी के ऊपर लगा पोस्टर

पत्रकार गौरी लंकेश के मर्डर के बाद सियासी माहौल काफी गर्म रहा। इसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक तस्वीर वायरल हो रही है। ये तस्वीर प्रधानमंत्री MODI के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बताई जा रही है। इस तस्वीर में एक पोस्टर नजर आ रहा है। पोस्टर में लिखा गया है MODI जी, जवाब दो…मैं भारत की 'नारी' या 'कुतिया'. बता दें कि तस्वीर में दिख रहा है कि ये तस्वीर वाराणसी के लहुराबीर पुलिस चौकी के ठीक ऊपर लगाई गई है। कुछ पुलिस वाले पोस्टर को हटाते दिख रहे हैं। हालांकि इस पोस्टर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस पोस्टर को आम आदमी पार्टी के नेता विपिन राठौर ने भी ट्वीट किया है।

निखिल दधीच को लेकर हो चुकी है MODI की आलोचना

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद कई लोगों ने उन्हें अपशब्द भी कहे। इसमें निखिल दधीच भी हैं। जिन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश को अपशब्द कहा। निखिल दधीच को लेकर न सिर्फ MODI बल्कि बीजेपी को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। निखिल दधीच को ट्वीटर पर प्रधानमंत्री MODI फालो करते हैं। निखिल ने ट्वीटर पर पत्रकार गौरी लंकेश को कुतिया जैसे शब्दों से संबोधित किया था। इसके बाद निखिल और MODI के साथ बीजेपी को भी सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा। फजीहत और किरकिरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी को पूरे प्रकरण में सफाई तक देनी पड़ी।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: