किडनी समेत कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं अभिनेत्री शकीला। फेसबुक पर शकीला के भतीजे और हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर के बेटे ने दी इंतकाल की जानकारी
[caption id="attachment_17336" align="aligncenter" width="660"] Actress Shkeela (File Photo)[/caption]
मुंबई। 50 और 60 के दशक की मशहूर फिल्म अभिनेत्री शकीला (82) दुनिया को अलविदा कह गईं। शकीला कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। बुधवार देर रात मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इंतकाल हो गया।
बाबू जी धीरे चलना... गाने से मिली थी शकीला को पहचान
यूं तो शकीला ने 50 और 60 के दशक में कई हिन्दी फिल्मों में काम किया लेकिन उनको सही पहचान 1954 में आई फिल्म आर-पार के गाने “बाबू जी धीरे चलना....” से मिली। यह गाना उस दौर में काफी मशहूर था, इस गाने की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है।
फेसबुक पर भतीजे ने दी इंतकाल की खबर
फिल्म अभिनेत्री शकीला के भतीजे नासिर खान ने फेसबुक के जरिए उनके इंतकाल की खबर अपने करीबी लोगों को दी। उन्होंने लिखा, ‘बड़े दुख के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी आंटी, मां की बड़ी बहन शकीला आंटी का निधन हो गया है। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करें। आमीन.’
1935 में जन्मी शकीला ने 14 वर्ष की उम्र में रखा था कदम
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक जनवरी 1935 को जन्मी शकीला ने 14 वर्ष की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा दिया था। उन्होंने उस ज़माने की मशहूर अदाकार सुरैया के साथ भी काम किया। उन्होंने सिंदबाद द सेलर (1952), लाल परी (1954), अली बाबा चालीस चोर (1954) और हातिम ताई (1956) जैसी फिल्मों में काम किया है।
63 में शादी के बाद चली गईं थी ब्रिटेन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 1963 में शादी के बाद शकीला ब्रिटेन चली गई और फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। हालांकि काफी समय बाद हम इंतज़ार करेंगे (1989) और राजद्रोही (1993) में वह छोटी भूमिकाओं में नज़र आई थीं।
हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर के बेटे और अभिनेत्री शकीला के भतीजे नासिर ख़ान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, ‘बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें किडनी से जुड़ी समस्याएं थीं। गुरुवार को माहिम में उन्हें दफ़नाया गया।’
Post A Comment:
0 comments: