पिछले साल जारी की गई सूची में 25वें पायदान पर थे बाबा रामदेव के "बालसखा" बालकृष्ण। सालाना वित्तीय वर्ष में 173 फीसदी संपत्ति की इजाफा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी लगातार छठवीं बार बने नंबर-1


[caption id="attachment_17446" align="aligncenter" width="800"]ramdev-balkrishna, redeyestimes.com ramdev-balkrishna[/caption]

नई दिल्ली। बाबा रामदेव के “बालसखा” बालकृष्ण देश के टॉप 10 अमीरों की सूची में 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। पतंजलि कंपनी के CEO बालकृष्ण को हुरुन इंडिया ने देश के अमीरों की लिस्ट में उन्हें यह जगह दी है। हालांकि देश के सबसे बड़े अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी नंबर वन की पोजीशन पर बरकरार हैं। वह लगातार छठवीं बार अमीरों की सूची टॉप पर पोजीशन बरकरार रखमने में कामयाब रहे।


[caption id="attachment_17447" align="aligncenter" width="898"]balkrishna with ramdev balkrishna with ramdev[/caption]

70 हजार करोड़ के मालिक हैं बालकृष्ण

पतंजलि के CEO बालकृष्ण 70 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। बाबा रामदेव के बचपन के दोस्त बालकृष्ण पिछले साल इस सूची में 25वें पायदान पर थे। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष उनकी दौलत में बेहिसाब बढ़ोत्तरी हुई है। बताया जा रहा है कि उनकी दौलत में करीब 173 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।  पिछले सालाना वित्तीय वर्ष 2017 में पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ था। सूची में डीमार्ट के मालिक दमानी भी टॉप 10 में शामिल हैं। उनकी संपत्ति में 320 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।
Ch Harmohan Singh Para Medical Sciences & , Nursing Institutionयमन जैसे देश की GDP से अधिक है मुकेश अंबानी की दौलत

बाबा रामदेव के “बालसखा”  बालकृष्ण की संपत्ति में तो बेतहाशा वृद्धि हुई ही है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों की बढ़ी कीमतों ने उनकी संपत्ति में करीब 58 फीसदी का इजाफा किया है। उनकी दौलत यमन जैसे देश की जीडीपी से अधिक है. इस देश की जीडीपी से मुकेश अंबानी की दौलत 50 फीसदी ज्यादा है।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: