कानपुर। कहते हैं राजनीति, जंग और मोहब्बत में सबकुछ जायज है। सपा सरकार के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जो कुछ हुआ वह किसी से छिपा नहीं। करीब-करीब सभी जिला पंचायत की सीटों पर “समाजवाद” स्थापित किया गया। इसके लिए हर हथकंडे भी अपनाए गए।
धनबल से लेकर बाहुबल और सत्ता की सबसे बड़ी चाभी कही जाने वाली सूबे की पुलिस ने भी तब सत्ताधारी दल सपा का साथ दिया। लेकिन सत्ता बदलने के साथ अब एक नई सियासत शुरु हो गई। ब्लाक प्रमुख से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक की कुर्सी तक अब BJP साम-दाम-दंड-भेद के जरिए हथियाने की भरपूर कवायद में जुट गई है।
औरैया से जुड़ी यह महत्वपूर्ण खबर भी पढ़ें
औरैया में Police और सपाइयों के बीच हिंसक झड़प, MLA की गाड़ी फूंकी, भारी तनाव
सपा प्रत्याशी पर पुलिस ने दर्ज की रेप की FIR
ताजा मामला औरैया में देखने को मिला। यहां निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राजवीर यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद सपा ने जब जिला पंचायत सदस्य सुधीर यादव उर्फ कल्लू को अपना प्रत्याशी बनाया तो शासन के निर्देश पर औरैया पुलिस ने सुधीर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने दीपू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया। बुधवार को नामांकन होना था। दीपू ने नामांकन करा लिया लेकिन सुधीर गिरफ्तारी की खौफ से नहीं पहुंचे। पुलिस पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव कर आगजनी भी की।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/897755845458526208
सोशल मीडिया पर Ex.CM अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया twitter पर अपने अकाउंट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूपी की औरैया पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि “IPC की धारा 302 और 376 के फर्जी मुकदमों को अच्छा बना रही है”। उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भ आ रही हैं। कई यूजर्स ने कहा कि जो आपने किया वही अब बीजेपी भी कर रही है। रास्ता तो आपने ही दिखाया था। पंचायत चुनाव में सपा के साथ पुलिस की भूमिका क्या थी ? यह पूरा प्रदेश जानता है।
Post A Comment:
0 comments: