RAJA KATIYAR
कन्नौज। मौका था और दस्तूर भी। “सरपंचों की पंच” जब बैठी तो सामने थे इत्रनगरी कन्नौज के कलेक्टर और पुलिस कप्तान। दोनों अफसरों ने सरपंचों की चौपाल में “गंदगी छोड़ो” का नारा देते हुए कहा कि कन्नौज अपने इतर की खुशबू के लिए World में प्रसिद्ध है। इस लिए इत्रनगरी कन्नौज को गंदा न करें। कन्नौज गंदा होगा तो बदबू भी फैलेगी। आप सब समाज के सजग प्रहरी होने के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी हैं, इस लिए आप सभी की प्राथमिकता बनती है कि अपने आसपास के माहौल को साफ और स्वच्छ रखें।



DM जगदीश प्रसाद ने ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग में तमाम बिन्दुओं पर जोर दिया। इसमें सबसे अधिक साफ-सफाई और शौचालय पर रहा। डीएम ने खुले में शौच न करने की अपील करते हुए कहा कि आसपास गंदगी होगी तो आपके ही मासूम बीमारी से ग्रसित होंगे। इस लिए वातावरण को साफ और स्वच्छ रखें। साथ ही डीएम ने प्रधानों से सीधा संवाद करते हुए उनसे व्यवहारिक समस्याएं को भी जाना। इसके बाद समस्याओं के निस्तारण के लिए मातहतों को ताकीद भी दी।


वहीं, कन्नौज SP हरीशचंदर ने चौपाल में ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीणों को जागरूक करना आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। ग्रामीणों को ATM, पैनकार्ड, आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां साझा करें। अपने गांवों के चौकीदारों से भी संपर्क बनाएं। गांव में यदि किसी गरीब का उत्पीड़न कोई दबंग कर रहा हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। एसपी ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों में जुड़े लोगों और अवैध काला कारोबार करने वाले लोगों को गोपनीय जानकारी भी पुलिस से साझा करें। चौपाल के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ सभी क्षेत्राधिकारी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: