RAJA KATIYAR
कन्नौज। हमारी और आप की जरा सी भूल मासूम नौनिहालों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। बच्चों की सुरक्षा हम सब का पहला और नैतिक अधिकार है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन हमेशा अलर्ट रहता है। यह बातें एक संगोष्ठी के दौरान इत्रनगरी कन्नौज जनपद के DM जगदीश प्रसाद, SP हरीश चंदर और ARTO मोहम्मद हसीब ने कहीं।
नौनिहालों की सुरक्षा के प्रति इन बातों का रखें हमेशा ख्याल
-वाहन में बच्चों के संख्या की सीमा एक क्षमता से अधिक बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
-वाहन चालक के आंखों की टेस्टिंग अवश्य कराएं।
-इस बात का हमेशा ख्याल रखा जाए कि चालक शराब या फिर अन्य किसी नशे का लती तो नहीं है।
-स्कूलों में अग्निशमन यंत्र और सिलेंडर अवश्य होना चाहिए।
-इतना ही नहीं इन यंत्रों के प्रयोग की जानकारी भी अवश्य होनी चाहिए।
पुलिस और फायर बिग्रेड देगी आपको ट्रेनिंग
-पुलिस और फॉयर ब्रिगेड की टीम आपको स्कूल में देगी अग्निशमन यंत्रों को चलाने की जानकारी ।
-बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से स्कूल परिसर में CCTV कैमरे अवश्य लगवाएं।
-गुंडे और अराजकतत्व यदि आपको दिखाई दें तो सूचना चौकी और थाने की फोर्स के साथ 100 नंबर पर भी दें।
Post A Comment:
0 comments: