लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में BRD Medical College में अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते 63 मासूम बच्चों की मौत हो गई। यूपी ही नहीं बल्कि पूरा देश स्तब्ध है। इस बड़े हादसे पर आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर शुरु है। पूरा यूपी और BJP पार्टी शोक में डूबी है लेकिन वहीं दूसरी तरफ शामली में BJP कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद के स्वागत समारोह में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं के अश्लील डांस का सहारा लिया। यह फोटो जब सोशल मीडिया में वॉयरल हुई तो मीडिया ने सांसद महोदय के सामने सवालों की बौंछार लगा दी। इस पर बीजेपी सांसद बगले झांकते नजर आए। अहम बात यह रही है कि समारोह में मंच पर उनकी बेटी मृगांका सिंह भी मौजूद रहीं।
PM और CM चिंतित लेकिन BJP कार्यकर्ता “बे-फिक्र”
गोरखपुर जनपद के BRD Medical College में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब तक करीब पांच दर्जन से अधिक मासूम बच्चे दम तोड़ चुके हैं। यूपी सरकार पर विरोधी हमला कर रहे हैं। दो मंत्रियों को भेजने के बाद खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर BRD Medical College पहुंचना पड़ा। लगातार प्रेस कांफ्रेंस कर यूपी सरकार गोरखुपर कांड पर स्पष्टीकरण दे रही है। साथ ही बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इस बड़े हादसे पर बार-बार दुःख भी जता रहा है। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक इस हालात से निपटने के लिए चिंतनशील हैं लेकिन शामलनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जो कुछ किया वह शर्मशार करने वाला है।
शामली में आयोजित किया गया अश्लील डांस
फूहड़ता से भरे अश्लील डांस का आयोजन शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव मसूरा में आयोजित किया गया। यहां पर BJP के Workers ने भीड़ को जमा करने के लिए बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन का प्रबंध किया। मंच पर मौजूद कई बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाते हुए अश्लीलता भी परोसी। बताया जा रहा है कि यह आयोजन कार्यकर्ताओं ने सांसद हुकुम सिंह और उनकी बेटी मृगांका सिंह के स्वागत सम्मान में आयोजित किया था।
BJP सांसद हुकुम सिंह बोले, मंच पर डांस नहीं किया गया
पूरे मामले पर BJP के सांसद ने मीडिया को अपनी सफाई देते हुए कहा कि मंच पर कोई डांस हुआ ही नहीं। लेकिन हकीकत यह है कि सांसद महोदय अपनी आंख पर खुद काला चश्मा लगाए थे, ऐसे में भला उनकों मंच पर न तो अश्लीलता दिखी और न ही अश्लील डांस।
Post A Comment:
0 comments: