- लूटपाट के इरादे से दोस्तों ने बहाया था दंपति और बेटे का खून
- सर्विलांस सेल और CCTV फुटेज के आधार पर Delhi पहुंची Police
- भेद खुलने के डर से कातिलों ने पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाया
Yogesh Tripathi
ब्लांड मर्डर की तरफ तब्दील हो रहे Triple Murder Case के “राज” से Kanpur Police अगले कुछ घंटे में पर्दा उठा सकती है। सूत्रों की मानें तो Kanpur Police के “हाथ” कातिलों की गर्दन तक पहुंच चुके हैं। सर्विलांस सेल और CCTV फुटेज के आधार पर 50 घंटे की माथापच्ची कर पुलिस Delhi पहुंची और दोनों कातिलों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार कर पुलिस टीम को कई चौंकाने वाली जानकारियां दी।
Kanpur के फजलगंज थाना एरिया में शनिवार सुबह परचून दुकानदार प्रेम किशोर, उनकी पत्नी और 12 साल के बेटे नैतिक का रस्सी से बंधा रक्तरंजित शव पुलिस ने कमरे के अंदर से बरामद किया था। सनसनीखेज Triple Murder के खुलासे के लिए पुलिस के पास कोई ठोस सुराग या फिर सबूत नहीं था, जिससे वह कातिलों तक पहुंच सके। अफसरों ने ब्लाइंड मर्डर में तब्दील हो रहे ट्रिपल मर्डर का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई थी। सर्विलांस सेल की भी मदद ली गई। एक टीम सिर्फ CCTV की फुटेज को खंगालने में जुटी रही। छानबीन के दौरान दो संदिग्ध पुलिस को CCTV फुटेज में दिखे। इसके बाद मृतक प्रेमकिशोर के मोबाइल की कॉल डिटेल भी पुलिस ने खंगाल ली। कड़ी से कड़ी जुड़ने पर पुलिस की एक टीम को तुरंत दिल्ली रवाना कर दिया गया। मंडे की सुबह पुलिस दिल्ली पहुंची पुलिस ने दो लोगों को टांग लिया।
गुड़गांव में Prem Kishor के साथ नौकरी करते थे कातिल
पुलिस सूत्रों की मानें तो दिल्ली से उठाए गए दोनों कातिल प्रेमकिशोर के साथ गुड़गांव में कई साल पहले प्राइवेट नौकरी करते थे। एक कातिल एटा जनपद का बताया जा रहा है जबकि दूसरा कानपुर के ही मंधना का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि फ्राइ-डे को दोनों प्रेमकिशोर के घर पहुंचे थे। दोनों ने प्रेम से कहा कि नौकरी के सिलसिले में दिल्ली जाना है। उनकी ट्रेन छूट गई है। इस लिए दोनों ने रात में प्रेम से घर में ही पनाह देने की बात कही। प्रेम किशोर ने दोनों को रात में भोजन कराया। इसके बाद प्रेम पत्नी और बच्चे के साथ सोने के लिए चला गया।
देर रात्रि दोनों कातिलों ने सबसे पहले प्रेम को सोते समय दबोच लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इस बीच बेटा नैतिक नींद से जाग गया तो दोनों ने उसके सिर पर लोहे की राड से प्रहार कर दिया। इसके बाद कातिलों ने प्रेम किशोर की भी निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। आखिर में कातिलों ने प्रेम किशोर की पत्नी ललिता देवी को भी बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस के दावे के मुतताबिक दोनों लूटपाट के इरादे से प्रेम के घर आए थे। दोनों को आशंका थी कि प्रेमकिशोर के घर पर काफी रुपए मिलेंगे लेकिन वह उनको नहीं मिला। ट्रिपल मर्डर जैसी वारदात को अंजाम देने के बाद एक कातिल पैदल प्रेम के घर से निकला जबकि दूसरा बाइक लेकर भागा। बताया जा रहा है कि कातिलों ने पुलिस को यह भी बताया कि पहचान उजागर न हो सके इस लिए पूरे परिवार को “मौत की नींद” सुला दिया।
Post A Comment:
0 comments: