लहूलुहान हालत में सिपाहियों ने UHM में भर्ती कराया
हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने LLR रेफर किया
वसीम को बाबूपुरवा पुलिस ने 5 महीना पहले किया था Arrest
हैलट अस्पताल में घायल बंदी वसीम का उपचार करते चिकित्सक। |
Yogesh Tripathi
Kanpur की जिला कारागार से ADJ (16) की Court में पेशी पर लाए गए बंदी वसीम (30) ने सेशन हवालात के अंदर
ब्लेड से गर्दन रेत ली। गर्दन से खून की धार बहते ही हवालात के अंदर हड़कंप मच
गया। आनन-फानन में बंदी को सिपाही उर्सला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे हैलट
अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
बाबूपुरवा का रहने वाला है वसीम
कोतवाली क्षेत्राधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपने बयान का Video जारी कर बताया कि बाबूपुरवा
के आजाद नगर निवासी नसीम के लड़के वसीम को बुधवार सुबह पेशी के लिए कोर्ट लाया गया
था। अपर जिला जज (16) में सिपाही वसीम को पेशी पर लेकर गए। पेशी पर तारीख मुकर्रर
होने के बाद सिपाहियों ने उसे सेशन हवालात में लाकर फिर बंद कर दिया। थोड़ी देर
बाद वसीम ने धारदार औजार से अपनी गर्दन रेत ली। गर्दन पर घाव होते ही खून काफी तेज
से बहने लगा। खून से लहूलुहान वसीम को देख हवालात में बंदियों के बीच हड़कंम मच
गया। हवालात से निकाल उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने
हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि अस्पताल में उपचार के दौरान जब चिकित्सकों ने
उससे पूछा तो घायल बंदी ने कहा कि हवालात के अंदर दुश्मनी में उस पर हमला किया
गया। ये Video सोशल मीडिया पर Viral है।
NDPS के मामले में पुलिस ने किया था Arrest
5 महीना पहले वसीम को बाबूपुरवा पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में Arrest कर जेल भेजा था। वसीम की
हालत फिलहाल चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई है। उसकी गर्दन पर कई टांके लगाए गए
हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार ?
घटनाक्रम पर कोतवाली के क्षेत्राधिकारी ने अपने बयान का वीडियो Twitter पर जारी करते हुए बताया कि
वसीम नाम के बंदी को पेशी पर लाया गया था। सेशन हवालात के अंदर उसने धारदार हथियार
से खुद को जख्मीं कर लिया। वसीम के पास धारदार हथियार कहां और कैसे आया ? किसने उसे मुहैया कराया ? इसकी जांच की जा रही है। जो
भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: