Kanpur में बैंक ऑफ बड़ौदा (निराला नगर) ब्रांच के बाहर 1.20 लाख की लूट
पुलिस पिकेट प्वाइंट से कुछ कदम की दूरी पर दुस्साहसिक वारदात से हड़कंप
दो दिन पहले इसी प्वाइंट पर अफसरों ने की थी सघन वाहन चेकिंग
पीड़ित की सूचना पर सर्किल की फोर्स मौका-ए-वारदात पर पहुंची
Yogesh Tripathi
पुलिस की पिकेट प्वाइंट के पास सनसनीखेज वारदात
Uttar Pradesh Police के अफसर लाख दावे कर लें लेकिन हकीकत में क्राइम का ग्राफ
लगातार ऊपर ही जा रहा है। राजनीतिक दलों की “छतरी” पाए अपराधी बेखौफ हैं। ताजा मामला Kanpur Nagar के किदवईनगर थाना एरिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (निराला नगर) ब्रांच का है। यहां
दुस्साहसिक लुटेरों ने एक युवक को बहाने से बुलाकर उसकी कमर पर कट्टा अड़ा दिया।
इसके बाद 1.20 लाख रुपए लूटकर भाग निकले। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस कमोवेश एक
बार फिर हमेशा की तरह लकीर ही पीटती नजर आई। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और छानबीन
के साथ-साथ CCTV की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी है पीड़ित मोनू गुप्ता
पीड़ित युवक मोनू गुप्ता एक
पान-मसाला कंपनी में नौकरी करता है। मोहित गुप्ता 1.20 लाख रुपए की नकदी लेकर जमा
करने के लिए बैंक पहुंचा। बकौल मोहित गुप्ता दो लुटेरों ने उसे बीमार मां की मदद
का हवाला देकर बुलाया। वह कुछ समझ पाता एक लुटेरे ने तमंचा उसकी कमर पर अड़ा दिया।
दूसरे लुटेरे ने रुपयों से भरा बैग छीना और दोनों बाइक से भाग निकले। लुटेरों के
भागते ही मोहित ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लूट की सूचना पर पहुंची बाबूपुरवा सर्किल फोर्स
100 नंबर के साथ किदवईनगर
पुलिस को भी सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में इंस्पेक्टर से लेकर सीओ तक फोर्स के
साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। कुछ देर बाद अन्य अफसर भी पहुंच गए। बैंक के
साथ-साथ कुछ अन्य जगहों के CCTV फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला। पीड़ित युवक को
क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा के कार्यालय लाकर लुटेरों के हुलिया समेत कई बिन्दु पर
पुलिस छानबीन और पूछताछ कर रही है।
खास बात ये है कि बैंक के
बाहर ही पुलिस की पिकेट ड्यूटी रहती है। दो दिन पहले यहां कई बड़े अफसर वाहन
चेकिंग कर चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस सनसनीखेज वारदात के बाद न सिर्फ बैंक के
ग्राहकों बल्कि आसपास के लोग भी दहशत में हैं। सभी का कहना है कि ऐसी चेकिंग और
अभियान का क्या फायदा कि दो दिन में लुटेरे उसी जगह पर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम
देकर चले जाएं।
Post A Comment:
0 comments: