लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के नेशनल प्रेसीडेंट और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने अपने तीन विधान परिषद सदस्यों (MLC) के त्याग पत्र देकर BJP ज्वाइन करने के मामले में गहरी नाराजगी जताई। मंडे को राखी पर्व पर सपा कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन साथियों को जाना है वो बिना कोई बहाना बनाए जा सकते हैं। इससे मुझे भी पता लगे कि 'बुरे वक्त ' में कितने लोग मेरे साथ हैं।
राखी कार्यक्रम में पार्टी की कई पदाधिकारियों के साथ छोटे लोहिया के नाम से मशहूर रहे जनेश्वर मिश्र की बेटी भी अखिलेश सिंह यादव को राखी बांधने के लिए पहुंची।
राखी बंधवाने के बाद अखिलेश सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे सबकुछ पता है। बुक्कल नवाब के घर महीना भर पहले मैने सेंवई खाई थी, तब कुछ ऐसा नहीं था। उन्होंने मुझसे भी कुछ नहीं कहा लेकिन आखिर क्या ऐसा हुआ जो वह पार्टी छोड़कर चले गए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि उनके कई जमीनों के मामले थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर सवाल भी उठाए।
Post A Comment:
0 comments: