नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित तीन राज्यों से हजारों की संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) की चोरी का मामला सामने आया है। यह खुलासा एक RTI के जरिए हुआ है। बताया जा रहा है कि गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की हजारों मशीने चोरी हो चुकी हैं।
RTI से खुलासे के बाद अब चुनाव आयोग के उन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है, जिसमें कहा गया था कि (EVM) कड़ी सुरक्षा के बीच हैं। आयोग ने यहां तक दावा किया था कि इन EVM तक चुनाव आयोग के अफसरों के अलावा और कोई नहीं पहुंच सकता है। गौरतलब है कि यह RTI सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने डाली थी।
पूनावाला ने twitter पर किया tweet
भारी संख्या में EVM मशीनों के चोरी होने के मामले को कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने इसे सोशल मीडिया पर twitter पर tweet किया है। वहीं, अब कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के साथ मीडिया की भूमिका पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि BJP शासित राज्यों में EVM चोरी के मामलों का खुलासा होने पर मीडिया शांत क्यों है ?
उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग इस बारे में कोई स्पष्टीकरण क्यों नहीं दे रहा है ? यदि EVM से छेड़छाड़ नहीं हो सकती तो फिर यह चोरी क्यों हुई ?
कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी AAP ने भी इस मुद्दे को लेकर कई सवाल उठाए। AAP नेता आशुतोष ने RTI से मिली जानकारी के दस्तावेज़ twitter पर पोस्ट कर सवाल किया, “बीजेपी शासित राज्यों में EVM की चोरी हो रही है, यह कौन कर रहा है और इसके पीछे उसकी क्या मंशा है ?
Post A Comment:
0 comments: